साहिबगंजः जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वधान में आठ बार लोकसभा सदस्य और बिहार के पूर्व राज्यपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह के निधन पर रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन शहर के निजी होटल के प्रांगण में किया गया. उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
इसे भी पढ़ें-मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा युवाओं के प्रेरणास्रोत, सीएम हेमंत ने किया नमन
जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने बूटा सिंह की जीवनी पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि बूटा सिंह गरीबों और दलितों के लिए पूरी जिंदगी समर्पित कर दिए थे. उनके जीवन से हम सभी कांग्रेसियों को सीख लेने की जरूरत है.