साहिबगंज: लॉकडाउन में सड़क हादसा रुक गया था, लेकिन अब अनलॉक 4 में छूट मिलते ही रोजना जिला में कहीं न कहीं सड़क हादसा हो रहा है. इसी के तहत दो बाइक सवार आमने-सामने से टकरा गए, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है.
दो बाइक सवार की टक्कर
जिले के बड़हरवा थाना अंतर्गत एक शो रूम के पास दो बाइक सवार के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को बड़हरवा पीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने इलाज के लिए बंगाल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-देवघरः कुएं में कूदकर युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बंगाल किया गया रिफर
बड़हरवा और पाकुड़ मुख्य पथ पर शो रूम के पास यह घटना घटी है. इनमें से एक व्यक्ति की पहचान हो चुकी है, लेकिन दो व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हुई है. फिलहाल, ग्रामीण जान बचाने के लिए बंगाल लेकर गए हैं.