ETV Bharat / state

NH 80 पर दो वाहनों के बीच सीधी टक्कर, बाल-बाल बची लोगों की जान - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज के NH 80 पर हाइवा और मैजिक के बीच सीधी टक्कर हुई. जिसमें मैजिक का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए.

NH 80 पर हाइवा और मैजिक के बीच सीधी टक्कर
author img

By

Published : May 17, 2019, 12:27 PM IST

साहिबगंज: शहर के शोभनपुर मठिया के पास NH 80 पर हाइवा और मैजिक के बीच सीधी टक्कर हुई, जिसमें मैजिक का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोर से हुई की मैजिक का आगे का भाग पूरी तरह से चिपट चुका था, जिससे मैजिक का ड्राइवर और खलासी बुरी वाहन में फंस गए थे.

ग्रामीणों का बयान

ग्रामीणों की सूझबूझ से मैजिक के छत को ब्लेड से काटकर निकाला गया. ग्रामीणों का कहना है कि मैजिक का ड्राइवर और खलासी की स्थिति काफी नाजुक है फिर भी समय रहते दोनों को निकाला गया और एंबुलेंस को बुलाकर सदर अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ ओवरलोड गिट्टी से लदा हाइवा का ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया.

वहीं, मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुचकर जांच में जुट गयी, साथ ही दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना की वजह घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही.

साहिबगंज: शहर के शोभनपुर मठिया के पास NH 80 पर हाइवा और मैजिक के बीच सीधी टक्कर हुई, जिसमें मैजिक का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोर से हुई की मैजिक का आगे का भाग पूरी तरह से चिपट चुका था, जिससे मैजिक का ड्राइवर और खलासी बुरी वाहन में फंस गए थे.

ग्रामीणों का बयान

ग्रामीणों की सूझबूझ से मैजिक के छत को ब्लेड से काटकर निकाला गया. ग्रामीणों का कहना है कि मैजिक का ड्राइवर और खलासी की स्थिति काफी नाजुक है फिर भी समय रहते दोनों को निकाला गया और एंबुलेंस को बुलाकर सदर अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ ओवरलोड गिट्टी से लदा हाइवा का ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया.

वहीं, मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुचकर जांच में जुट गयी, साथ ही दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना की वजह घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही.

Intro:N H80 पर मैजिक और हाइवा में सीधी टक्कर। मैजिक का ड्राइवर और खलासी की हालत नाजुक। ग्रामीणों ने सूझ बूझ से निकला ड्राइवर को।
स्टोरी-साहिबगंज- शहर के शोभनपुर मठिया के पास NH 80 पर हाईवा और मैजिक के बीच सीधी टक्कर हुई जिसमें मैजिक का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सीधी टक्कर में मैजिक का आगे का भाग पूरी तरह से चिपट चुका था जिससे मैजिक का ड्राइवर और खलासी बुरी तरह से मैजिक में फंस गया था ।ग्रामीणों की सूझबूझ से मैजिक के छत को ब्लेड से काटकर निकाला गया और एक घंटा तक बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि मैजिक का ड्राइवर और खलासी की स्थिति काफी नाजुक है फिर भी समय रहते दोनों को निकाला गया और एंबुलेंस को बुलाकर जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।दूसरी तरफ ओवरलोड गिट्टी से लादा हाईवा का ड्राइवर मौका देख कर फरार हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह बहुत बड़ा हादसा और भी यदि हाईवा के चका के नीचे गैस कटर सिलेंडर नहीं जा पाता।संजोग है की मैजिक पर लगा गैस कटर सिलेंडर उछाल कर हाईवा के चक्का के नीचे जाकर फस गया जिसे हाईवा रुक नहीं तो सड़क के बगल में कई घरों में जा घुसता और बहुत बड़ा हादसा हो जाता।
मौका स्थल पर मुफ्फसिल थाना पहुचकर जांच में भीड़ गयी है दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक जाम से लोगो को राहत नही मिल पाया है । जेसेभी को मंगाया जा रहा है ताकि पहले दोनों वाहनों को सड़क से हटाया जाय।
बाइट- ग्रामीण, 1,2


Body:N H80 पर मैजिक और हाइवा में सीधी टक्कर। मैजिक का ड्राइवर और खलासी की हालत नाजुक। ग्रामीणों ने सूझ बूझ से निकला ड्राइवर को।
स्टोरी-साहिबगंज- शहर के शोभनपुर मठिया के पास NH 80 पर हाईवा और मैजिक के बीच सीधी टक्कर हुई जिसमें मैजिक का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सीधी टक्कर में मैजिक का आगे का भाग पूरी तरह से चिपट चुका था जिससे मैजिक का ड्राइवर और खलासी बुरी तरह से मैजिक में फंस गया था ।ग्रामीणों की सूझबूझ से मैजिक के छत को ब्लेड से काटकर निकाला गया और एक घंटा तक बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि मैजिक का ड्राइवर और खलासी की स्थिति काफी नाजुक है फिर भी समय रहते दोनों को निकाला गया और एंबुलेंस को बुलाकर जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।दूसरी तरफ ओवरलोड गिट्टी से लादा हाईवा का ड्राइवर मौका देख कर फरार हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह बहुत बड़ा हादसा और भी यदि हाईवा के चका के नीचे गैस कटर सिलेंडर नहीं जा पाता।संजोग है की मैजिक पर लगा गैस कटर सिलेंडर उछाल कर हाईवा के चक्का के नीचे जाकर फस गया जिसे हाईवा रुक नहीं तो सड़क के बगल में कई घरों में जा घुसता और बहुत बड़ा हादसा हो जाता।
मौका स्थल पर मुफ्फसिल थाना पहुचकर जांच में भीड़ गयी है दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक जाम से लोगो को राहत नही मिल पाया है । जेसेभी को मंगाया जा रहा है ताकि पहले दोनों वाहनों को सड़क से हटाया जाय।
बाइट- ग्रामीण, 1,2


Conclusion:फगोदुफोगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.