ETV Bharat / state

साहिबगंज: शीतलहरी से सब्जी की फसल पड़ रही पीली, किसानों में मायूसी

साहिबगंज जिला में शीतलहरी का असर किसानों की सब्जी की फसल पर पड़ने लगा है. इसकी वजह से पौधे सूख रहे हैं और सब्जियां पीली पड़ने लगी हैं. इससे किसान चिंतित हैं.

cold-effect-on-vegetables-in-sahibganj
किसान की फसल हो रही खराब
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 11:59 AM IST

साहिबगंज: जिले में एक महीने से शीतलहर चल रही है. रोजाना दिन में काफी देर तक कोहरा छाया रहता है. दोपहर बाद थोड़ा मौसम साफ होने से लोगों को राहत मिलती है. इसके चलते जनजीवन प्रभावित है. इधर इसका असर फसलों पर पड़ने लगा है. सब्जी की फसल पर इसका अधिक असर दिखाई दे रहा है. फली सब्जी भी दागदार हो रही है, साथ ही उत्पादन प्रभावित हो रही है.

देखें पूरी खबर
फसल बर्बाद होने के कगार परदियारा क्षेत्र के कई किसानों की जमीन पर फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है. ठंड की वजह से किसान की सब्जी की फसल सूखने लगी है. सब्जी के पौधे पीले हो रहे हैं. टमाटर, नेनुआ, बैंगन, मिर्ची सभी में पीले दाग नजर आ रहे हैं. इससे किसान चिंतित हैं.

इसे भी पढ़ें-रामेश्वर उरांव के बयान को लेकर बैकफुट पर कांग्रेस, सार्वजनिक मंच पर माफी मांगने को तैयार

किसानों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो हमारी लागत भी नहीं निकल पाएगी. फसल को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. रसायन का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि ठंड का असर हमारी फसल पर कम पड़े. लेकिन लगातार धूप नहीं निकलने से हमारे सब्जी पीली होने लगी है. एक किसान ने कहा कि सब्जी पीली होने से उसमें दाग लग रहा है, जिससे बाजार में कीमत कम मिल रही है. उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.

साहिबगंज: जिले में एक महीने से शीतलहर चल रही है. रोजाना दिन में काफी देर तक कोहरा छाया रहता है. दोपहर बाद थोड़ा मौसम साफ होने से लोगों को राहत मिलती है. इसके चलते जनजीवन प्रभावित है. इधर इसका असर फसलों पर पड़ने लगा है. सब्जी की फसल पर इसका अधिक असर दिखाई दे रहा है. फली सब्जी भी दागदार हो रही है, साथ ही उत्पादन प्रभावित हो रही है.

देखें पूरी खबर
फसल बर्बाद होने के कगार परदियारा क्षेत्र के कई किसानों की जमीन पर फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है. ठंड की वजह से किसान की सब्जी की फसल सूखने लगी है. सब्जी के पौधे पीले हो रहे हैं. टमाटर, नेनुआ, बैंगन, मिर्ची सभी में पीले दाग नजर आ रहे हैं. इससे किसान चिंतित हैं.

इसे भी पढ़ें-रामेश्वर उरांव के बयान को लेकर बैकफुट पर कांग्रेस, सार्वजनिक मंच पर माफी मांगने को तैयार

किसानों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो हमारी लागत भी नहीं निकल पाएगी. फसल को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. रसायन का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि ठंड का असर हमारी फसल पर कम पड़े. लेकिन लगातार धूप नहीं निकलने से हमारे सब्जी पीली होने लगी है. एक किसान ने कहा कि सब्जी पीली होने से उसमें दाग लग रहा है, जिससे बाजार में कीमत कम मिल रही है. उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.