साहिबगंज: जिले में एक महीने से शीतलहर चल रही है. रोजाना दिन में काफी देर तक कोहरा छाया रहता है. दोपहर बाद थोड़ा मौसम साफ होने से लोगों को राहत मिलती है. इसके चलते जनजीवन प्रभावित है. इधर इसका असर फसलों पर पड़ने लगा है. सब्जी की फसल पर इसका अधिक असर दिखाई दे रहा है. फली सब्जी भी दागदार हो रही है, साथ ही उत्पादन प्रभावित हो रही है.
इसे भी पढ़ें-रामेश्वर उरांव के बयान को लेकर बैकफुट पर कांग्रेस, सार्वजनिक मंच पर माफी मांगने को तैयार
किसानों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो हमारी लागत भी नहीं निकल पाएगी. फसल को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. रसायन का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि ठंड का असर हमारी फसल पर कम पड़े. लेकिन लगातार धूप नहीं निकलने से हमारे सब्जी पीली होने लगी है. एक किसान ने कहा कि सब्जी पीली होने से उसमें दाग लग रहा है, जिससे बाजार में कीमत कम मिल रही है. उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.