ETV Bharat / state

साहिबगंज: JMM के गढ़ से सीएम ने हेमंत सोरेन को ललकारा, कहा- विकास में बाधक है ये परिवार - सीएम के निशाने पर सोरेन परिवार

साहिबगंज के भोगनाडीह में जन चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिरकत की और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और सरकार की उपलब्धि भी गिनाई. इस दौरान उन्होंने सोरेन परिवार पर निशाना भी साधा.

Jan Chaupal, जन चौपाल
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:19 AM IST

साहिबगंज: विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस कड़ी में नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो गई है. शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास जन चौपाल में शरीक हुए. जहां से उन्होंने हेमंत सोरेन को ललकारते हुए कहा कि सोरेन परिवार बरहेट को अपनी जागीर समझ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.

देखें पूरी खबर

जन चौपाल का आयोजन
साहिबगंज के बरहेट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भोगनाडीह में जन चौपाल का आयोजन किया गया. यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और सरकार की उपलब्धि भी गिनाई. उन्होंने एक-एक करके सारी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी हकीकत भी जानने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री ने सुकन्या योजना के तहत 18 साल तक मिलने वाली राशि की जानकारी दी. इसके साथ ही कहा कि हमारी सरकार 2022 तक हर घर में पानी पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें- JMM ने रांची में फूंका चुनावी बिगुल, हेमंत ने कहा- सरकार बनी तो राज्य में होगी 4 उप राजधानी

सोरेन परिवार विकास में बाधक
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन चौपाल से नेता प्रतिपक्ष और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि बरहेट को सोरेन परिवार ने अपनी जागीर समझ रखा है. सोरेन परिवार विकास में बाधक है, ये लोग आदिवासियों को भटकाने का काम करते हैं. बीजेपी की योजना को आदिवासी विरोधी बताकर भटकाते आ रहे हैं. ये लोग तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे अगर मंशा होती तो क्षेत्र का विकास कर सकते थे. आदिवासियों की स्थिति सुधार सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

चुने लोकल जनप्रतिनिधि
मुख्यमंत्री रघुवग दास ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता से यहां के लोकल जनप्रतिनिधि को चुनने और डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि इन 5 सालों में हमने किसी भी आदिवासी की जमीन नहीं छीनी है.

साहिबगंज: विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस कड़ी में नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो गई है. शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास जन चौपाल में शरीक हुए. जहां से उन्होंने हेमंत सोरेन को ललकारते हुए कहा कि सोरेन परिवार बरहेट को अपनी जागीर समझ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.

देखें पूरी खबर

जन चौपाल का आयोजन
साहिबगंज के बरहेट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भोगनाडीह में जन चौपाल का आयोजन किया गया. यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और सरकार की उपलब्धि भी गिनाई. उन्होंने एक-एक करके सारी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी हकीकत भी जानने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री ने सुकन्या योजना के तहत 18 साल तक मिलने वाली राशि की जानकारी दी. इसके साथ ही कहा कि हमारी सरकार 2022 तक हर घर में पानी पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें- JMM ने रांची में फूंका चुनावी बिगुल, हेमंत ने कहा- सरकार बनी तो राज्य में होगी 4 उप राजधानी

सोरेन परिवार विकास में बाधक
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन चौपाल से नेता प्रतिपक्ष और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि बरहेट को सोरेन परिवार ने अपनी जागीर समझ रखा है. सोरेन परिवार विकास में बाधक है, ये लोग आदिवासियों को भटकाने का काम करते हैं. बीजेपी की योजना को आदिवासी विरोधी बताकर भटकाते आ रहे हैं. ये लोग तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे अगर मंशा होती तो क्षेत्र का विकास कर सकते थे. आदिवासियों की स्थिति सुधार सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

चुने लोकल जनप्रतिनिधि
मुख्यमंत्री रघुवग दास ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता से यहां के लोकल जनप्रतिनिधि को चुनने और डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि इन 5 सालों में हमने किसी भी आदिवासी की जमीन नहीं छीनी है.

Intro:मुख्यमंत्री जन चौपाल से हेमंत सोरेन के गढ़ से ललकारा। कहा बरहेट को जागीर समझ बैठा है सोरेन परिवार। डबल इंजन की सरकार बनाने का किया अपील। 2022 तक घर घर मे पानी पहुचा देगे यह हमारा प्राण है।




Body:मुख्यमंत्री जन चौपाल से हेमंत सोरेन के गढ़ से ललकारा। कहा बरहेट को जागीर समझ बैठा है सोरेन परिवार। डबल इंजन की सरकार बनाने का किया अपील। 2022 तक घर घर मे पानी पहुचा देगे यह हमारा प्राण है।
स्टोरी-साहिबगंज- आज सुबह के मुख्यमंत्री रघुवर दास जन चौपाल के आयोजन में शरीक हुए। अब तक का यह तीसरा जन चौपाल मुख्यमंत्री का हुआ ।खास बात यह है कि तीनों जन चौपाल विपक्ष नेता सह बरहेट जेएमएम विधायक हेमंत सोरेन के गढ़ में ही हुआ। आज जन चौपाल का आयोजन भोगनडीह के फील्ड में आयोजन हुआ।
सूबे का मुख्यमंत्री जान चौपाल स्थल पर आते ही सभी को प्रणाम और अभिवादन स्वीकार किया और आए हुए लोगों की भीड़ को सरकार की उपलब्धि को गिनाया। एक-एक कर सारे महत्वपूर्ण योजना को बताया और सामने बैठे जनता जनार्दन से रिस्पांस लेकर योजना का जमीनी हकीकत को भी जानने का प्रयास किया।
मंत्री ने सुकन्या योजना के तहत 0 से लेकर 18 साल तक मिलने जा रहे राशि को भी बताया साथी घर घर बिजली पहुंचाने का भी अपनी उपलब्धि को गिनाया साथी गैस सिलेंडर का दूसरा रिफिल देने की बात कही तो और बिरधा पेंशन धारी को ₹1000 प्रति माह देने का अपनी उपलब्धि को गिनाया साथी प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना के तहत लोगों के मिल रहे राशि को भी बारी बारी से गिनाया। कहां हमारी सरकार 2022 तक एक एक घर में पानी पहुंचा देगी नलकूप से सभी महिला पानी लेगी यह हमारी सरकार का वादा है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास दास जॉन चौपाल से विपक्ष नेता हेमंत सोरेन को घेरा चुकी साहिबगंज का बरहज विधानसभा का विधायक हेमंत सोरेन है इसलिए मुख्यमंत्री जॉन चौपाल से गरजते हुए कहा कि एस्वरण परिवार बरहेट विधानसभा को जागीर समझ बैठा है यशवंत परिवार विकास का बाधक है आदिवासियों को भटकाने का काम करता है भाजपा की योजना को आदिवासी विरोधी बताकर भटका आता है कहां की झारखंड में बाप बेटा तीन बार मुख्यमंत्री रहा यदि वह चाहता यह योजना बहुत पहले इन अद्वासी भाई बहन को मिल जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ यह नहीं चाहते आदिवासी के बच्चे पढ़ें क्योंकि यह जानते हैं जिस दिन आदिवासी के बच्चे जागरूक हो गए इनका दुकानदारी बंद हो जाएगा मुख्यमंत्री चलते चलते अपार भीड़ को संबोधित करते हुए कहा अपील करते हुए कहा कि आप लोग जागिए नहीं तो आप लोग का शोषण इसी तरह या स्वर्ण परिवार करता रहेगा और यदि आप जाग गए तो अपना अधिकार खुद ब खुद लेने लगेंगे जो मायने सारी योजना आपके लिए दे रखे हैं। कहा इस बार बरहेट विधानसभा से यहां के लोकल जनप्रतिनिधि को चुने और डबल इंजन की सरकार बनाएं।
बाइट- रघुवर दास,मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार


Conclusion:आज मुख्यमंत्री जन चौपाल से हेमंत के गांव में शेर की तरह दहाड़ ए और स्वर्ण परिवार को बरहेट का जागीर समझने समझने पर जनता को माइंड वास किया और कहा कि यह सोरेन परिवार विकास काऊ रोधक है यह नहीं चाहता है कि बरहेट में आदिवासियों का विकास हो चुनाव आ गया है बीजेपी के सारी योजना को आदिवासी के बीच जाकर भड़काने का काम करेगा जबकि 5 साल में किसी भी आदिवासी की जमीन को हमने नहीं छीना और और विकास की धारा को भाया चलते चलते मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील किया कि बरहेट के लोकल जनप्रतिनिधि को चुने और डबल इंजन बनाने की सरकार को बनाने में मदद करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.