साहिबगंज: रविवार को राजमहल अनुमंडल की उधवा मुख्य सड़क पर सड़क जाम हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. स्थिति तनावपूर्ण होता देखकर पुलिस प्रशासन की ओर से 19 राउंड हवाई फायरिंग की गई. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के पास एकमात्र यही एक उपाय बचा था. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए.
इसे भी पढ़ें- धनबादः कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित जमीन को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प
पुलिस ने भीड़ को शांत कराया
पूरा पुलिस महकमा राजमहल पहुंचकर कैंप करने लगा. लोगों की भीड़ को शांत करने के लिए राजमहल के जामनगर में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
क्या है मामला?
मामला दो समुदायों के बीच का है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व मुखिया की मोटरसाइकिल से एक दूसरे समुदाय के युवक को ठोकर लग गई. पूर्व मुखिया को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने मामले को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस को देखते हुए हजारों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और लाठी-डंडे और पत्थर से पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस ने अपनी सुरक्षा और भीड़ को हटाने के लिए 19 राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर थोड़ा लोग इधर-उधर हुए.
जामनगर गांव में 144 धारा लागू
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा और उपायुक्त घटनास्थल पर पहुंचे और मोर्चे को संभाला. फिलहाल राजमहल के जामनगर गांव में 144 धारा लागू कर दी गई है. देर शाम डीसी ने राजमहल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मामला शांत होने तक धारा लागू रहेगी. इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी बंद रहेगी. 5 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. मामला अभी तनावपूर्ण ही है.