ETV Bharat / state

गेंद समझकर उठाया, बच्चे के हाथ में ही फट गया बम - साहिबगंज खबर

साहिबगंज में राधानगर थाना क्षेत्र (Radhanagar Police Station in Sahibganj) में बम विस्फोट हुआ है. भूदेव मंडल टोला (उधवा) में लावारिस बम में धमाका होने से वहां खेल रहा एक बच्चा जख्मी हो गया. बच्चे को इलाज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल लाया गया है.

child-injured-due-to-bomb-explodes-at-radhanagar-police-station-in-sahibganj
बच्चे के हाथ में ही फट गया बम
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:08 PM IST

साहिबगंजः राधानगर थाना (Radhanagar Police Station) क्षेत्र के भूदेव मंडल टोला (उधवा) में खेलने के दौरान लावारिस अवस्था में गिरा बम फटने से 13 साल का एक बच्चा घायल हो गया. परिजन उसका इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले गए हैं. यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायरसेंटर रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Bomb Attack in Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी

साहिबगंज में बम फटने से बच्चा जख्मी हो गया (Child injured due to bomb explodes in Sahibganj) है. जानकारी के अनुसार अंडा की दुकान चलाने वाले रासू मंडल का पुत्र लक्ष्मण मंडल सोमवार को घर के बाहर बगीचे में अपने कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान एक घर के पीछे बगीचे में गेंद जैसा एक गोला पड़ा था, बच्चे ने उसे गेंद समझकर बच्चा उठा लिया. इसी क्रम में गैंद जैसा लगने वाला बम बच्चे के हाथ में ही फट गया. इससे बच्चे का बायां आंख और हाथ समेत शरीर का अन्य हिस्सा जख्मी हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों और परिजनों की मदद से बच्चे को इलाज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए हायरसेंटर रेफर कर दिया है.

Child injured due to bomb explodes in Sahibganj
बम विस्फोट में जख्मी बच्चा


साहिबगंज में लावारिस बम में धमाका की वारदात से इलाके में सनसनी है. जिसे गेंद समझकर बच्चे ने उठाया था बच्चे के हाथ में बम फटा और वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना को लेकर बच्चे के पिता ने बताया कि घटना की सूचना राधानगर थाना पुलिस को देने पर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इस बीच एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि फटने वाला चीज बम था या कुछ और ये जांच के बाद ही साफ हो सकेगा.

साहिबगंजः राधानगर थाना (Radhanagar Police Station) क्षेत्र के भूदेव मंडल टोला (उधवा) में खेलने के दौरान लावारिस अवस्था में गिरा बम फटने से 13 साल का एक बच्चा घायल हो गया. परिजन उसका इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले गए हैं. यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायरसेंटर रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Bomb Attack in Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी

साहिबगंज में बम फटने से बच्चा जख्मी हो गया (Child injured due to bomb explodes in Sahibganj) है. जानकारी के अनुसार अंडा की दुकान चलाने वाले रासू मंडल का पुत्र लक्ष्मण मंडल सोमवार को घर के बाहर बगीचे में अपने कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान एक घर के पीछे बगीचे में गेंद जैसा एक गोला पड़ा था, बच्चे ने उसे गेंद समझकर बच्चा उठा लिया. इसी क्रम में गैंद जैसा लगने वाला बम बच्चे के हाथ में ही फट गया. इससे बच्चे का बायां आंख और हाथ समेत शरीर का अन्य हिस्सा जख्मी हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों और परिजनों की मदद से बच्चे को इलाज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए हायरसेंटर रेफर कर दिया है.

Child injured due to bomb explodes in Sahibganj
बम विस्फोट में जख्मी बच्चा


साहिबगंज में लावारिस बम में धमाका की वारदात से इलाके में सनसनी है. जिसे गेंद समझकर बच्चे ने उठाया था बच्चे के हाथ में बम फटा और वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना को लेकर बच्चे के पिता ने बताया कि घटना की सूचना राधानगर थाना पुलिस को देने पर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इस बीच एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि फटने वाला चीज बम था या कुछ और ये जांच के बाद ही साफ हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.