ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- राजमहल में भी बनेगा गंगापुल - central Minister Nitin Gadkari

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजमहल अनुमंडल के चरवाहा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. गडकरी ने कहा कि बहुत जल्द साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल का काम शुरू हो जाएगा.

Political news of Jharkhand, jharkhand election 2019 news, jharkhand election news today, rajmahal Assembly Seat, Jharkhand Assembly Election, Nitin Gadkari news, झारखंड विधानसभा चुनाव, नितिन गडकरी न्यूज, राजमहल विधानसभा सीट
नितिन गडकरी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:41 PM IST

साहिबगंज: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजमहल अनुमंडल के चरवाहा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. राजमहल बीजेपी प्रत्यशी अनंत ओझा के पक्ष में उन्होंने वोट देने की अपील की.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल का काम जल्द
नितिन गडकरी ने कहा कि साहिबगंज की जनता नाराज है और नाराजगी का कारण गंगापुल के काम में हो रही देरी को बताया. नितिन गडकरी ने जिलेवासियों को वचन दिया कि तकनीकी कारणों से टेंडर की प्रक्रिया नहीं पूरी हो सकी थी, इसलिए देर हुआ, लेकिन अब सारी कमियों को दूर कर लिया गया है. नए सिरे से टेंडर निकाला जा रहा है और बहुत जल्द साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल का काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- भाजपा के लिए निर्णायक होगा चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटें हैं सत्तारूढ़ बीजेपी के पास

'राजमहल में भी गंगापुल बनवाया जाएगा'
केंद्रीय मंत्री ने राजमहलवासियों को भी सौगात दी और राजमहल और बंगाल के मानिकचक के बीच गंगा नदी पर भी पुल बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे इस मंच से यह वचन दे रहे हैं कि साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल शुरू होने के साथ ही राजमहल में भी गंगापुल बनवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, विस्तृत रिपोर्ट की मांग

बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा के लिए वोट की अपील
वहीं, गडकरी ने नितिन गडकरी ने भी राजमहल की जनता से वचन मांगा की आप बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा को रिकॉर्ड मत से जिता कर सदन तक भेजें.

साहिबगंज: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजमहल अनुमंडल के चरवाहा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. राजमहल बीजेपी प्रत्यशी अनंत ओझा के पक्ष में उन्होंने वोट देने की अपील की.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल का काम जल्द
नितिन गडकरी ने कहा कि साहिबगंज की जनता नाराज है और नाराजगी का कारण गंगापुल के काम में हो रही देरी को बताया. नितिन गडकरी ने जिलेवासियों को वचन दिया कि तकनीकी कारणों से टेंडर की प्रक्रिया नहीं पूरी हो सकी थी, इसलिए देर हुआ, लेकिन अब सारी कमियों को दूर कर लिया गया है. नए सिरे से टेंडर निकाला जा रहा है और बहुत जल्द साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल का काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- भाजपा के लिए निर्णायक होगा चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटें हैं सत्तारूढ़ बीजेपी के पास

'राजमहल में भी गंगापुल बनवाया जाएगा'
केंद्रीय मंत्री ने राजमहलवासियों को भी सौगात दी और राजमहल और बंगाल के मानिकचक के बीच गंगा नदी पर भी पुल बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे इस मंच से यह वचन दे रहे हैं कि साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल शुरू होने के साथ ही राजमहल में भी गंगापुल बनवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, विस्तृत रिपोर्ट की मांग

बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा के लिए वोट की अपील
वहीं, गडकरी ने नितिन गडकरी ने भी राजमहल की जनता से वचन मांगा की आप बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा को रिकॉर्ड मत से जिता कर सदन तक भेजें.

Intro:केंद्रीय मंत्री ने साहिबगंज में लंबित गंगापुल शीघ्र शुरू करने और राजमहल में भी गंगापुल बनाने का दिया वचन।लोगो से बीजेपी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मत से जिताने का मांगा वचन।



Body:केंद्रीय मंत्री ने साहिबगंज में लंबित गंगापुल शीघ्र शुरू करने और राजमहल में भी गंगापुल बनाने का दिया वचन।लोगो से बीजेपी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मत से जिताने का मांगा वचन।
स्टोरी-साहिबगंज-- केंद्रीय जलप्रोत और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आगमन जिला के राजमहल अनुमंडल के चरवाहा मैदान में आए हुए थे आज राजमहल बीजेपी प्रत्यशी अनंत ओझा के पक्ष में प्रचार पसार कर भारी मतों से जिताने का लोगो से अपील किया । झारखंड में स्टार प्रचारक के रूप में अभी तक नितिन गडकरी पहली बार साहिबगंज आए हुए थे क्योंकि नितिन गडकरी जहाजरानी और परिवहन मंत्री है इनके मंत्री पद के अनुसार इनका फण्ड साहिबगंज में गंगा नदी में काम हुआ। अपने इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव में आए हुए थे।
नितिन गडकरी ने अपने अभिभाषण में कहा कि मुझे मालूम है साहिबगंज की जनता नाराज है नाराजगी का कारण बताया कि 6 अप्रैल 2017 को साहिबगंज की धरती पर प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री और मैं आए हुए थे। इस दिन मल्टी मॉडल टर्मिनल और साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल का शिलान्यास किया था ।समय पूर्व मॉडल मल्टी मॉडल टर्मिनल बनकर तैयार हो गया और प्रधानमंत्री के द्वारा इसका उद्घाटन भी हो गया लेकिन गंगापुल का शिलान्यास तो हुआ लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। नितिन गडकरी ने इस मंच से जिले वासियों को वचन दिया कि तकनीकी कारणों से टेंडर का प्रक्रिया नहीं पूरा हो सका था इसलिए देर हुआ लेकिन अब सारी कमियों को दूर कर लिया गया है नए सिरे से टेंडर निकाला जा रहा है और बहुत जल्द साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल का काम शीघ्र शुरू हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने राजमहल वासियों को भी सौगात दिया और राजमहल और बंगाल के मानिकचकके बीच गंगा नदी पर भी पुल बनाने का वचन दे डाला कहा कि आज मैं इस मंच से यह वचन दे रहा हूं की साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल शुरू होने के साथ ही राजमहल में भी गंगापुल बनवाया जाएगा ।अपने भाषण में कहा कि राजमहल गंगा नदी पर रिवर फ्रंट का काम पूरा किया जाएगा ताकि गंगा साफ स्वच्छ अभियान रह सके।
नितिन गडकरी का भाषण सुनकर चरवाहा मैदान में मौजूद हजारों की संख्या में समर्थक और दर्शक झूम उठे और जय जयकार से चरवाहा मैदान गूंज उठा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी राजमहल की जनता से वचन मांगा की आप लोग भी एक वचन दे बीजेपी प्रत्याशी आनंद ओझा को रिकॉर्ड मत से जिता कर सदन तक भेजें ताकि हमसे लड़कर यह योजना अब तक लाए।
बाइट-- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री, जलप्रोत एवम परिवहन मंत्री,भारत सरकार




Conclusion:निश्चित रूप से गंगा पुल नहीं बनने से जिलेवासियों में अधिक नाराजगी था ।अब हो सकता था राजमहल विधानसभा से बीजेपी को काफी परेशानी हो सकती थी लेकिन नितिन गडकरी द्वारा आश्वासन दिया जाने पर हो सकता है जनता के मिजाज बदले और जनता पुनः बीजेपी प्रत्याशी पर विश्वास कर एक बार फिर से जिताये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.