साहिबगंज: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजमहल अनुमंडल के चरवाहा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. राजमहल बीजेपी प्रत्यशी अनंत ओझा के पक्ष में उन्होंने वोट देने की अपील की.
साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल का काम जल्द
नितिन गडकरी ने कहा कि साहिबगंज की जनता नाराज है और नाराजगी का कारण गंगापुल के काम में हो रही देरी को बताया. नितिन गडकरी ने जिलेवासियों को वचन दिया कि तकनीकी कारणों से टेंडर की प्रक्रिया नहीं पूरी हो सकी थी, इसलिए देर हुआ, लेकिन अब सारी कमियों को दूर कर लिया गया है. नए सिरे से टेंडर निकाला जा रहा है और बहुत जल्द साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल का काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- भाजपा के लिए निर्णायक होगा चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटें हैं सत्तारूढ़ बीजेपी के पास
'राजमहल में भी गंगापुल बनवाया जाएगा'
केंद्रीय मंत्री ने राजमहलवासियों को भी सौगात दी और राजमहल और बंगाल के मानिकचक के बीच गंगा नदी पर भी पुल बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे इस मंच से यह वचन दे रहे हैं कि साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगापुल शुरू होने के साथ ही राजमहल में भी गंगापुल बनवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, विस्तृत रिपोर्ट की मांग
बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा के लिए वोट की अपील
वहीं, गडकरी ने नितिन गडकरी ने भी राजमहल की जनता से वचन मांगा की आप बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा को रिकॉर्ड मत से जिता कर सदन तक भेजें.