ETV Bharat / state

जांच के बाद साहिबगंज से वापस रांची लौटी सीबीआई की टीम, जरूरी दस्तावेज की कॉपी भी ले गई साथ - etv news

Illegal mining case in Sahibganj. साहिबगंज पहुंची सीबीआई की टीम कोर्ट से जरूरी दस्तावेज की कॉपी लेकर वापस रांची लौट गई. टीम अवैध खनन मामले की जांच कर रही है. साथ ही ईडी के गवाह विजय हांसदा के मुकरने के मामले की भी पड़ताल कर रही है.

Illegal mining case in Sahibganj
Illegal mining case in Sahibganj
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2023, 12:25 PM IST

साहिबगंज: जिले में हुए अवैध खनन मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम वापस रांची लौट गई. रांची जाने से पहले टीम ने बुधवार को दिनभर व्यवहार न्यायालय के एडीजे कोर्ट 2 से ईडी के मुख्य गवाह विजय हांसदा से जुड़े मामले की जांच की. उसके बाद रात में भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस से रांची लौट आये. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आने के बाद इस बार टीम कुछ साक्ष्य लेकर वापस लौटी है. जानकारी के मुताबिक, टीम ने कोर्ट से जरूरी दस्तावेज का नकल लेकर गई है.

उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई साहिबगंज एसपी नौशाद आलम के अलावा ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के आरोपी विजय हांसदा के बॉडीगार्ड और अन्य पुलिसकर्मियों से जल्द ही पूछताछ कर सकती है.

गौरतलब है कि हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई टीम के दो अधिकारी डीएसपी कृष्णकांत सिंह और सीनियर पीपी प्रियांशु सिंह जांच करने साहिबगंज पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले की जांच कर रहे ईडी के गवाह विजय हांसदा के मुकरने और नींबू पहाड़ में अवैध खनन के मामले में हाईकोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी है.

कई लोगों से टीम कर चुकी है पूछताछ: मालूम हो कि 24 अगस्त 2023 को सीबीआई ईडी की टीम साहिबगंज आयी थी. जिसमें ईडी के गवाह नींबू पहाड़ भवानी चौकी अध्यक्ष विजय हांसदा, विजय हासदा के वकील, अशोक यादव, पवित्र यादव, संजय यादव काला, संजय यादव गोरा समेत भवानी चौकी के दर्जनों ग्रामीणों से पूछताछ की गयी थी. फिर टीम खनन कार्यालय पहुंची और खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से मुलाकात कर कई जानकारी हासिल की. फिर सीबीआई की टीम नगर थाना स्थित एएचटीयू थाना पहुंची और एसटी एससी थाना में दर्ज मामले की जांच की थी.

साहिबगंज: जिले में हुए अवैध खनन मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम वापस रांची लौट गई. रांची जाने से पहले टीम ने बुधवार को दिनभर व्यवहार न्यायालय के एडीजे कोर्ट 2 से ईडी के मुख्य गवाह विजय हांसदा से जुड़े मामले की जांच की. उसके बाद रात में भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस से रांची लौट आये. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार आने के बाद इस बार टीम कुछ साक्ष्य लेकर वापस लौटी है. जानकारी के मुताबिक, टीम ने कोर्ट से जरूरी दस्तावेज का नकल लेकर गई है.

उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई साहिबगंज एसपी नौशाद आलम के अलावा ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के आरोपी विजय हांसदा के बॉडीगार्ड और अन्य पुलिसकर्मियों से जल्द ही पूछताछ कर सकती है.

गौरतलब है कि हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई टीम के दो अधिकारी डीएसपी कृष्णकांत सिंह और सीनियर पीपी प्रियांशु सिंह जांच करने साहिबगंज पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले की जांच कर रहे ईडी के गवाह विजय हांसदा के मुकरने और नींबू पहाड़ में अवैध खनन के मामले में हाईकोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी है.

कई लोगों से टीम कर चुकी है पूछताछ: मालूम हो कि 24 अगस्त 2023 को सीबीआई ईडी की टीम साहिबगंज आयी थी. जिसमें ईडी के गवाह नींबू पहाड़ भवानी चौकी अध्यक्ष विजय हांसदा, विजय हासदा के वकील, अशोक यादव, पवित्र यादव, संजय यादव काला, संजय यादव गोरा समेत भवानी चौकी के दर्जनों ग्रामीणों से पूछताछ की गयी थी. फिर टीम खनन कार्यालय पहुंची और खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से मुलाकात कर कई जानकारी हासिल की. फिर सीबीआई की टीम नगर थाना स्थित एएचटीयू थाना पहुंची और एसटी एससी थाना में दर्ज मामले की जांच की थी.

यह भी पढ़ें: अ‌वैध खनन मामले की जांच करने फिर साहिबगंज पहुंची सीबीआई की टीम, पदाधिकारियों से हो सकती है पूछताछ

यह भी पढ़ें: अवैध खनन मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम फिर पहुंची साहिबगंज, कोर्ट के रिकॉर्ड रूम पहुंच जरूरी दस्तावेज खंगाला

यह भी पढ़ें: साहिबगंज अवैध खनन केस में सीबीआई की एंट्री, पंकज मिश्रा समेत आठ बनाए गए आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.