साहिबगंज: बहुचर्चित रूपा तिर्की मौत मामले में पटना सीबीआई की टीम गुरुवार सुबह जांच के लिए साहिबगंज पहुंची. सीबीआई की टीम सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंची जहां अपराध शाखा से अहम जानकारी ली. इसके बाद एसपी आवास पहुंचकर कई जरूरी जानकारी ली. मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम मंडल जेल में बंद रूपा तिर्की के बैचमेट दारोगा शिव कुमार कनौजिया से भी पूछताछ करेगी. रूपा तिर्की के क्वार्टर गंगा भवन के CV-1 की जांच भी करेगी.
यह भी पढ़ें: रूपा तिर्की केस: CBI ने दर्ज की एफआईआर, पटना स्पेशल ब्रांच को जांच का जिम्मा
3 मई को फंदे से झूलता मिला था रूपा तिर्की का शव
3 मई को सरकारी आवास में साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की पंखे से झूलते हुए लाश मिली थी. बताया गया उसने खुदकुशी कर ली है. लेकिन इस मामले की राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा होने लगी. कहा जाने लगा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. इसको लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया था और सड़क पर प्रदर्शन भी किया था.
रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाई कोर्ट में पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट के एक सितंबर के आदेश के आधार पर केस दर्ज किया है. सीबीआई पटना के स्पेशल क्राइम ब्यूरो के डीएसपी विश्वंभर दीक्षित के बयान पर सीबीआई ने दोबारा केस रजिस्टर कर मामले की जांच शुरू की है. मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी पी गोइरोला करेंगे. जानकारी के मुताबिक, केस दर्ज करने के बाद सीबीआई की एक टीम साहिबगंज पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. सीबीआई टीम ने जांच संबंधी सारे कागजात पुलिस से हासिल भी कर लिए हैं.