साहिबगंज: 2018 बैच की पुलिस अवर निरीक्षक रूपा तिर्की की खुदकुशी के बाद लोग बेहद गुस्से में हैं और लगातार ट्वीट कर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. दरअसल, सोमवार देर रात रूपा ने अपने आवास पुलिस लाइन बैरक में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. बेटी की मौत के बाद मां ने तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मां का कहना है कि उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं की है बल्कि सोची समझी साजिश के तहत बेटी की हत्या की गई है. रूपा की मां के इस बयान के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है. सवाल यह है कि रूपा ने सुसाइड किया है या उसका मर्डर किया गया है. लोग ट्वीट कर यह मांग कर रहे हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि रूपा को इंसाफ मिल सके.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज के पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
विधायक इरफान इंसारी ने भी की जांच की मांग
रूपा की मौत को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर लिखा-"महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत बेहद संदेहास्पद स्थिति में हुई है". मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए इरफान ने लिखा कि वे इसकी निष्पक्ष जांच कराएं. उन्होंने झारखंड पुलिस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और कांग्रेस को भी टैग किया है.
सीबीआई जांच की मांग कर रहे लोग
ट्विटर पर प्रह्लाद धवन, मोहम्मद शौकिब खान, अफजल खान, शबाना खान, अफसाना महावीर समेत 36 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट कर सीबीआई जांच की मांग की है. लोग यह लिख रहे हैं कि-"रूपा तिर्की को इंसाफ दो. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करो और उसे कड़ी से कड़ी सजा दो".
यह भी पढ़ें: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी मौत मामले की हो CBI जांच: बाबूलाल मरांडी
क्या है पूरा मामला?
साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने सोमवार देर रात पुलिस क्वार्टर में खुदकुशी कर ली. इसके बाद रूपा की मां ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. मां का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है और तीन लोग इसमें शामिल हैं. मां का कहना है कि रूपा जब से थाना प्रभारी बनी थी तब से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. दो महिला पुलिसकर्मी मनीषा और ज्योत्सना उसे परेशान करती थी. किसी न किसी बात को लेकर बराबर कहासुनी होती थी. परिजनों का आरोप है कि शहर का प्रभावशाली व्यक्ति पंकज मिश्रा भी इसमें शामिल है. रूपा रांची के रातू थाना अंतर्गत काठीटांड की रहने वाली थी. वह 2018 बैच के अवर निरीक्षक के रूप में बहाल हुई थी. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है.