साहिबगंज: जिले में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई. पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों का माला पहनाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-आसमान ने ओढ़ी कोहरे की चादर, तापमान में आई गिरावट
इन सभी वाहन चालकों को रोक कर पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा मानकों के विषय में जागरूक किया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के तहत हेलमेट पहनना बहुत जरुरी है. हेलमेट पहनने से दुर्घटना से खुद को और अपने परिवार को बचाया जा सकता है. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सभी वाहन चालकों का माला पहनाकर स्वागत किया और आगे से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की.