ETV Bharat / state

बीजेपी ठोक रही हेमंत सोरेन के गढ़ में जीत का दावा, कहा- दुमका की तरह बरहेट से भी भगाएंगे - jharkhand mahasamar

साहिबगंज के तीनों विधानसभा राजमहल, बोरियों और बरहेट से जेएमएम ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. इसे लेकर बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर जुबानी वार करते हुए कहा कि इस बार हेमंत सोरेन बीजेपी से डर चुके हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:40 PM IST

साहिबगंज: अभी तक साहिबगंज के तीनों विधानसभा राजमहल, बोरियों और बरहेट से जेएमएम ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. इसे लेकर बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर जुबानी वार करते हुए कहा कि इस बार हेमंत सोरेन बीजेपी से डर चुके हैं. हेमंत सोरेन के गढ़ बरहेट विधानसभा से बीजेपी ने सिमोन मलतो को टिकट देकर मैदान में उतारा है.

देखिए पूरी खबर

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बरहेट विधानसभा से बीजेपी की जीत निश्चित है. बरहेट विधानसभा की जनता बीजेपी रंग में ढल चुकी है. इस बार हेमंत सोरेन की खैर नहीं. इसलिए हेमंत सोरेन वेट एंड वॉच में है कि बरहेट से चुनाव लड़े या लिट्टीपाड़ा विधानसभा से. बीजेपी का दावा है कि जिस तरह पिछले चुनाव में दुमका से भगाया था उसी तरह बरहेट विधानसभा से भी जेएमएम का पत्ता साफ कर देंगे.

ये भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री बोले- लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन-प्लेन फुल हैं, फिर कहां है मंदी
बीजेपी पर पलटवार करते हुए जेएमएम का वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी तक तीनों विधानसभा से गठबंधन के तहत जेएमएम के खाते में तीनों विधानसभा सीट है. अभी तक किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन तीनों विधानसभा सीट से जेएमएम की प्रत्याशी की जीत होगी. रही बात हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट की तो हवा हवाई खबरें उड़ रही है. उन्होंने कहा कि बरहेट जेएमएम का गढ़ शुरू से रहा और आज भी है और आशा है हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा से प्रत्याशी होंगे और जीत जेएमएम की जरूर होगी.

साहिबगंज: अभी तक साहिबगंज के तीनों विधानसभा राजमहल, बोरियों और बरहेट से जेएमएम ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. इसे लेकर बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर जुबानी वार करते हुए कहा कि इस बार हेमंत सोरेन बीजेपी से डर चुके हैं. हेमंत सोरेन के गढ़ बरहेट विधानसभा से बीजेपी ने सिमोन मलतो को टिकट देकर मैदान में उतारा है.

देखिए पूरी खबर

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बरहेट विधानसभा से बीजेपी की जीत निश्चित है. बरहेट विधानसभा की जनता बीजेपी रंग में ढल चुकी है. इस बार हेमंत सोरेन की खैर नहीं. इसलिए हेमंत सोरेन वेट एंड वॉच में है कि बरहेट से चुनाव लड़े या लिट्टीपाड़ा विधानसभा से. बीजेपी का दावा है कि जिस तरह पिछले चुनाव में दुमका से भगाया था उसी तरह बरहेट विधानसभा से भी जेएमएम का पत्ता साफ कर देंगे.

ये भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री बोले- लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन-प्लेन फुल हैं, फिर कहां है मंदी
बीजेपी पर पलटवार करते हुए जेएमएम का वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी तक तीनों विधानसभा से गठबंधन के तहत जेएमएम के खाते में तीनों विधानसभा सीट है. अभी तक किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन तीनों विधानसभा सीट से जेएमएम की प्रत्याशी की जीत होगी. रही बात हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट की तो हवा हवाई खबरें उड़ रही है. उन्होंने कहा कि बरहेट जेएमएम का गढ़ शुरू से रहा और आज भी है और आशा है हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा से प्रत्याशी होंगे और जीत जेएमएम की जरूर होगी.

Intro:बीजेपी हेमंत सोरेन का गढ़ बरहेट विधानसभा पर जीत का ठोका दावा। कहा इस बार विपक्ष नेता को डर सता रहा है। दुमका की तरह बरहेट से भगाएंगे।
जेएमएम ने कहा 1957 से 2014 तक विजेपी का खाता नही खुला है। और न खुलेगा। 1990 से लगातार जेएमएम इस सीट पर जीत हासिल करते आया है।


Body:बीजेपी हेमंत सोरेन का गढ़ बरहेट विधानसभा पर जीत का ठोका दावा। कहा इस बार विपक्ष नेता को डर सता रहा है। दुमका की तरह बरहेट से भगाएंगे।
स्टोरी-साहिबगंज-- अभी तक साहिबगंज के तीनों विधानसभा राजमहल ,बोरियों और बरहेट से झामुमो प्रत्याशी का घोषणा नहीं हुआ। इसे लेकर बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर जुबानी वार करते हुए कहा कि इस बार हेमंत सोरेन बीजेपी से डर चुके हैं । हेमंत सोरेन का गढ़ बरहेट विधानसभा से बीजेपी ने सिमोन मलतो को टिकट देकर मैदान में उतारा है ।इस बार बरहेट विधानसभा से बीजेपी की जीत निश्चित है बरहेट विधानसभा की जनता बीजेपी रंग में ढल चुकी है ।इस बार हेमंत सोरेन का खैर नहीं है इसलिए हेमंत सोरेन वेट एंड वॉच में है की बरहेट से चुनाव लड़े या लिट्टीपाड़ा विधानसभा से। बीजेपी का दावा है कि जिस तरह पिछले चुनाव में दुमका से भगाया था उसी तरह बेहट विधानसभा से भी जेएमएम का पत्ता साफ कर देंगे।
बाइट--पप्पू साह, जिला अध्यक्ष
जेएमएम का वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी तक तीनों विधानसभा से गठबंधन के तहत जेएमएम के खाते में तीनों विधानसभा सीट है ।अभी तक किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन तीनों विधानसभा सीट से जेएमएम की प्रत्याशी की जीत होगी। रही बात हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट की तो हवा हवाई खबरें उड़ रही है लेकिन अभी तक कोई ऐसी सूचना नहीं मिली है लेकिन जेएमएम का गढ़ बरहेट विधानसभा शुरू से भी रहा और आज भी है और आशा है हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा से प्रत्याशी होंगे और जीत जेएमएम की जरूर होगी। कहा कि 1957 से 2014 तक विजेपी का खाता नही खुला है । और आगे खुलेगा भी नही।
बाइट-- सरफराज आलम, जेएमएम नेता।


Conclusion:जेएमएम तीनों विधानसभा से अभी तक प्रत्याशी का घोषणा नहीं किया है जबकि संथाल परगना का बरहेट विधानसभा हॉट सीट माना जाता है क्योंकि जेएमएम का कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन इस विधानसभा का विधायक हैं। 1957 से 2014 तक इस विधानसभा से बीजेपी का एक खाता तक नहीं खुल पाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.