ETV Bharat / state

भाजपा नेता ने चार गांव में बांटे मोदी आहार, ग्रामीणों को 100-100 भी दिए - Pahadia Primitive Tribe of Mandro Block in sahebganj

साहिबगंज में बीजेपी के नेता ने बुधवार को मंडरो प्रखंड के पहाड़िया आदिम जनजाति के चार गांव में मोदी आहार और मोदी दक्षिणा का वितरण किया. इस दौरान दक्षिणा के अंतर्गत लगभग 200 लोगों के बीच 100-100 रुपए बांटे गए.

BJP leader distributed Modi Aahar and Dakshina to village in sahibganj
भाजपा नेता ने चार गांव में बांटे द्वितीय चरण का मोदी आहार और 100-100 के नोट
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:05 PM IST

साहिबगंज: भाजपा नेता ने बुधवार को मंडरो प्रखंड के पहाड़िया आदिम जनजाति के चार गांव में द्वितीय चरण का मोदी आहार व मोदी दक्षिणा का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जोंकमारी, गुटी बेड़ा, बड़ी गुटी बेड़ा व डिम्बा गांव में 64 परिवार के बीच 10 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम दाल, नमक, बिस्किट सहित मोदी दक्षिणा का वितरण किया गया है.

बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में आदिम जनजाति को विशेष मदद की जरूरत है. आदिम जनजाति के लोग पहाड़ो की लकड़ी बेच कर ही गुजर बसर करते हैं. लॉकडाउन में इनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. ऐसे में इनकी मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने सरकार व प्रशासन से भी आदिम जनजाति को राहत पहुंचाने की मांग की है.

पढ़ें:शत्रुघ्न सिन्हा बोले- डब्लूएचओ की चेतावनी के बाद भी नमस्ते ट्रंप का आयोजन लापरवाही

इस दौरान मौके पर कृष्णा शर्मा, मनोज केसरी, अमरनाथ यादव, उमेश यादव, राम नारायण केसरी, भोला प्रसाद, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहें.

साहिबगंज: भाजपा नेता ने बुधवार को मंडरो प्रखंड के पहाड़िया आदिम जनजाति के चार गांव में द्वितीय चरण का मोदी आहार व मोदी दक्षिणा का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जोंकमारी, गुटी बेड़ा, बड़ी गुटी बेड़ा व डिम्बा गांव में 64 परिवार के बीच 10 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम दाल, नमक, बिस्किट सहित मोदी दक्षिणा का वितरण किया गया है.

बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में आदिम जनजाति को विशेष मदद की जरूरत है. आदिम जनजाति के लोग पहाड़ो की लकड़ी बेच कर ही गुजर बसर करते हैं. लॉकडाउन में इनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. ऐसे में इनकी मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने सरकार व प्रशासन से भी आदिम जनजाति को राहत पहुंचाने की मांग की है.

पढ़ें:शत्रुघ्न सिन्हा बोले- डब्लूएचओ की चेतावनी के बाद भी नमस्ते ट्रंप का आयोजन लापरवाही

इस दौरान मौके पर कृष्णा शर्मा, मनोज केसरी, अमरनाथ यादव, उमेश यादव, राम नारायण केसरी, भोला प्रसाद, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.