साहिबगंज: राजमहल विधायक और बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा ने नामांकन किया. इस अवसर पर विधायक के साथ उनकी पत्नी और दुमका सांसद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीजेपी प्रत्याशी ने राजमहल अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी के सामने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
नामांकन के बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें कई बीजेपी नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ अनंत ओझा का जोरदार स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी जीत का दावा किया.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनंत ओझा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गांव में रहने वाले इस छोटे से कार्यकर्ता को दोबारा प्रत्याशी बनाकर जनता का सेवा करने का अवसर दिया है, इसके लिए उन्होंने शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव-2019: असामाजिक तत्वों की खैर नहीं, साहिबगंज जिला प्रशासन ने कसी कमर
अनंत ओझा ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाया है, वैसा विकास झारखंड के किसी विधानसभा में नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें दोबारा चुनाव जीताकर विधानसभा भेजती है तो, जो भी काम अधूरा है उसे पूरा किया जाएगा.