साहिबगंजः स्ट्रीट आर्ट के माध्यम से स्थानीय कलाकार सड़कों पर इन दिनों कोविड-19 से बचने का संदेश दे रहे हैं. कलाकारों का कहना है कि चौक चौराहों से गुजरने वाले राहगीर इस आर्ट को देखकर समझ जाएंगे कि कोरोना वायरस से किस तरह अपने आप को सुरक्षित रखना है. बता दें कि पहली बार साहिबगंज में सड़क पर कलाकृति के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है.
कलाकार अमृत प्रकाश ने कहा कि स्ट्रीट आर्ट के माध्यम से कोविड-19 से बचने के लिए एक संदेश देने का काम किया जा रहा है. उनका कहना है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इस कोरोना वायरस के बारे में नहीं जानते हैं और अगर वैसे लोग जो सड़क से गुजरेंगे तो साफ-साफ चित्र के माध्यम से भी समझ में आ जाएगा.
ये भी पढ़ें-दुमका: होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई महिला की मौत, जांच के लिए लिया गया सैंपल
वहीं, एनएसएस के जिला सचिव ने कहा के कोविड-19 से बचाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए एनएसएस के दर्जनों कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. चाहे स्ट्रीट आर्ट के माध्यम से संदेश देना हो या डोर टू डोर भोजन पहुंचाना हो या फिर सर्वे काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन के हर काम में एनएसएस वॉलेंटियर अपना बहुमूल्य समय और योगदान दे रहे हैं.