साहिबगंज: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज संथाल परगना के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह आज जन आशीर्वाद यात्रा क शुभांरभ करेंगे. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए साहिबगंज के हजारों कार्यकर्ता सुबह जामताड़ा के लिए रवाना हो गए. इसे लेकर प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं संग रणनीति बनाई.
संथाल परगना से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभांरभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये साहिबगंज से बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता सुबह ही जामताड़ा के लिए निकल गए. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगमन संथाल परगना की पावन धरती पर होने जा रहा है. आज अमित शाह जामताड़ा से आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे.
ये भी देखें- आज अमित शाह जामताड़ा में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, जन आशीर्वाद यात्रा की करेंगे शुरुआत
इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए साहिबगंज से लगभग दस हजार पुरुष और महिला कार्यकर्ता सुबह ही जामताड़ा के लिए निकल गए हैं. सभी जिला अध्यक्ष से लेकर पंचायत स्तर तक तमाम अधिकारी को सूचना दे दी गई है. जानकारी के अनुसार दस हजार से अधिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में साहिबगंज से शरीक होंगे. राजमहल विधायक सह बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि लोकसभा की तरह ही विधानसभा चुनाव में विपक्ष पार्टी या महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इस बार विधानसभा में 65 पार कर बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. बीजेपी झारखंड में पूर्ण बहुमत से सरकार फिर बनाएगी.