साहिबगंजः जिला अस्पताल को दुरुस्त करने के लिए अब प्रशासन की ओर से कई सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. सबसे पहले गर्भवती महिला को सीढ़ियों से चढ़ने में परेशानी से निजात दिलाने और ऑपरेशन थियेटर को दुरुस्त करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हुए डिस्चार्ज, 112 दिनों के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
जिला अस्पताल में मरीजों को सुविधा देने के लिए रैंप की व्यवस्था की जा रही है. जिससे की मरीजों को परेशानी न हो. अस्पताल में वर्षों पुरानी मशीन से आपरेशन हो रहे हैं. अब जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अस्पताल के ओटी को अत्याधुनिक तरीके से दुरुस्त किया जाए. उपायुक्त ने जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान यह फैसला लिया है. उन्होंने सीएस को निर्देश दिया कि जल्द डीपीआर तैयार कर सूची दें, ताकि इस दिशा में काम शुरू किया जा सके. जिला प्रशासन का यह निर्णय मरीजों की समस्या को हल करने में सकारात्मक साबित होगा.