साहिबगंज: भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती जारी है. हालांकि अबतक बिहार की तुलना में झारखंड में अग्निवीर की परीक्षा में बहुत कम संख्या में युवक और युवतियों ने भाग लिया है. लेकिन इस बार की होने वाली परीक्षा में झारखंड से अधिक से अधिक लोग बहाली में आए इसके लिए जिला स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों का इस अवसर का लाभ दिया जा सके (Airforce team will make youth aware for Agniveer).
ये भी पढ़ें: Agneepath Scheme: वायुसेना में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पहली बार महिलाओं को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका
इस कड़ी में 10 एयरफोर्स स्लेक्शन सेंटर बिहटा से कमांडेंट ए प्रदीप रेड्डी और सहायक हरि ओम तोमर उपायुक्त से मिलकर पूरी समस्या से अवगत कराया. छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए प्रखंड स्तर पर प्रचार प्रसार करने की सहमति बनी है. इस बार दूसरे बैच की बहाली होने जा रही है, इसके लिए सात नवंबर से 23 नवंबर तक ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है. इस बहाली में 17 से 21 साल तक के युवा और युवती भाग ले सकते हैं. इंटरमिडिएट या डिप्लोमा से सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को भर्ती में लिया जाएगा. इस बार अधिक से अधिक लोग इस बहाली में शामिल हो इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा.
उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि एनआईसी वैन से अग्निवीर की बहाली के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा. सिदो कान्हू सभागार में कालेज और नवोदय सहित अन्य जगहों से छात्रों को बुलाकर जागरूक किया जाएगा. ब्लाक स्तर पर होडिंग लगाकर लोगों को जानकारी दी जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि जिले से अधिक से अधिक युवक और युवती इस क्षेत्र जाएं इसके लिए प्रयास रहेगा. उन्होंने बिहटा एयर फोर्स की टीम को आश्वासन दिया है कि हरसंभव मदद की जाएगी.