साहिबगंज: आज शहर के टाउन हॉल में कृषि मेला प्रदर्शनी और जिला विधिक शिविर का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए विभागीय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है. आज इस कृषि मेला प्रदर्शनी में जिला भर के किसान अपने फसल के नमूने को लेकर इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे और उन्हें अच्छी मेहनत और कार्य करने पर जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. जिला विधिक शिविर के माध्यम से लोगों को कृषि कानून की भी जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराध मामले में एक युवक गिरफ्तार, गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम 30 जनवरी को होना था लेकिन किसी कारणवश टल गया और आज कार्यक्रम शहर के टाउन हॉल में होने जा रहा है. जिला कृषि प्रदर्शनी में सभी विभाग का स्टॉल लगाया जाएगा. सभी स्टॉल में जनकल्याण से जुड़ी कई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इस कृषि मेला प्रदर्शनी में लोग अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना को लेकर भी ध्यान रखा गया है. इस मेला प्रदर्शनी में भीड़ कम हो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. आज इस कृषि मेला प्रदर्शनी में डीसी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. कई किसानों को पंप सेट का वितरण किया जाएगा. खेती से जुड़ी सारी जानकारी स्टाल के माध्यम से किसानों को दी जाएगी.