साहिबगंज: जिला में निजी क्लिनिक और नर्सिंग होम में धड़ल्ले से भ्रूण जांच चल रहा है. डॉक्टर मोटी रकम कमाने के चक्कर में भ्रूण जांच कर परिजन को खुश करने में जुटे हुए हैं. इसकी लगातार शिकायत उपायुक्त को मिल रही थी, जिसके बाद उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लिया और भ्रूण जांच करने वालों के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- अलविदा 2020: जानिए जमशेदपुर के लिए कैसा रहा साल 2020
क्या है उपायुक्त का निर्देश
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को नियमित अंतराल पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं की ओर से अवैध रूप से भ्रूण जांच की जाती है, उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करें. ताकि इसे जल्द से जल्द रोका जाए.