साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल अंतर्गत राधा नगर थाना क्षेत्र के पियारपुर स्थित आलम शेख के घर से मंगलवार को लाखों रुपए की चोरी के मोबाइल जब्त किए गए हैं. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें- रांची में पश्चिम बंगाल का चोर गिरोह सक्रिय, मोबाइल चोरी कर पहुंचा रहा है बांग्लादेश
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने आलम शेख के घर में छापेमारी की. जिसमें 90 पीस एंड्रॉयड मोबाइल पुलिस ने जब्त किए. जिनमें सैमसंग के 24 पीस, ओपो के 22 पीस, रियलमी के आठ पीस, रेडमी के तीन पीस, आइफोन के 12 पीस और विवो 21 पीस मोबाइल शामिल हैं. जब्त मोबाइल की बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. चर्चा है कि चोरी के मोबाइल को पश्चिम बंगाल के कलियाचक के रास्ते बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
साहिबगंज में मोबाइल चोर गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय हैं. मोबाइल चोर गिरोह का सदस्य आलम शेख कुख्यात चोर है. जानकारी मिल रही है कि मेरठ के किसी दुकान में लाखों रुपए के मोबाइल की चोरी हुई थी. जो मोबाइल बरामद हुए हैं वो उसी दुकान से चोरी की गई थी या नहीं इस पर जांच हो रही है. पुष्टी होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.