ETV Bharat / state

साहिबगंजः CM की छवि खराब करने के मामला, 2 पत्रकार समेत 5 गिरफ्तार - Slogans against CM Hemant Soren in Sahibganj

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करवाने के आरोप में दो पत्रकार समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले का खुलासा जिला प्रशासन को एक ऑडियो क्लिप हाथ लगने के बाद हुआ.

CM की छवि खराब करने के मामले में 2 पत्रकार सहित 5 लोग गिरफ्तार
5 people including 2 journalists arrested for tarnishing CM's image
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:48 PM IST

साहिबगंज: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र के पतना प्रखंड स्थित केंदुआ गांव में सैकड़ों आदिवासी कटोरा लेकर डिस्टेंस बनाकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मामले का खुलासा जिला प्रशासन को एक ऑडियो क्लिप हाथ लगने के बाद हुआ.

देखें पूरी खबर

सरकार और प्रशासन को बदनाम करने की प्लानिंग

ऑडियो क्लिप से पता चला कि इस कार्यक्रम को शुक्रवार को ही करने की प्लानिंग की गया थी. इस ऑडियो क्लिप में दो बरहरवा प्रखंड के दैनिक अखबार के पत्रकार और बिचौलियों की ओर से कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए प्री-प्लानिंग की आवाज है. पुलिस कप्तान ने कहा कि बिल्कुल जिला प्रशासन और राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश थी, जिसे प्रशासन ने नाकाम कर दिया है. इस मामले में दो पत्रकार और तीन बिचौलिये की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के मद्देनजर BJYM करेगा 50 हजार मास्क का वितरण, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की शुरुआत

छवि को खराब करने की कोशिश

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है. सुसंगत धारा के तहत करवाई कर जेल भेजा जाएगा. मामले में उपायुक्त ने कहा कि जिला में खाद्यान्न की कमी नहीं है. हर किसी को राशन पहुंचाए जा रहे हैं. यहां तक कि दीदी किचन और मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत भी लोगों को मुफ्त में भोजन दिया जा रहा है, लेकिन इस ऑडियो के सुनने के बाद ऐसा लगता है कि प्रशासन और राज्य सरकार की छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. आगे इस तरह का कोई कदम न उठ सके, इसके लिए उचित मापदंड के तहत कार्रवाई की जा रही है.

साहिबगंज: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र के पतना प्रखंड स्थित केंदुआ गांव में सैकड़ों आदिवासी कटोरा लेकर डिस्टेंस बनाकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मामले का खुलासा जिला प्रशासन को एक ऑडियो क्लिप हाथ लगने के बाद हुआ.

देखें पूरी खबर

सरकार और प्रशासन को बदनाम करने की प्लानिंग

ऑडियो क्लिप से पता चला कि इस कार्यक्रम को शुक्रवार को ही करने की प्लानिंग की गया थी. इस ऑडियो क्लिप में दो बरहरवा प्रखंड के दैनिक अखबार के पत्रकार और बिचौलियों की ओर से कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए प्री-प्लानिंग की आवाज है. पुलिस कप्तान ने कहा कि बिल्कुल जिला प्रशासन और राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश थी, जिसे प्रशासन ने नाकाम कर दिया है. इस मामले में दो पत्रकार और तीन बिचौलिये की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के मद्देनजर BJYM करेगा 50 हजार मास्क का वितरण, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की शुरुआत

छवि को खराब करने की कोशिश

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है. सुसंगत धारा के तहत करवाई कर जेल भेजा जाएगा. मामले में उपायुक्त ने कहा कि जिला में खाद्यान्न की कमी नहीं है. हर किसी को राशन पहुंचाए जा रहे हैं. यहां तक कि दीदी किचन और मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत भी लोगों को मुफ्त में भोजन दिया जा रहा है, लेकिन इस ऑडियो के सुनने के बाद ऐसा लगता है कि प्रशासन और राज्य सरकार की छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. आगे इस तरह का कोई कदम न उठ सके, इसके लिए उचित मापदंड के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.