ETV Bharat / state

साहिबगंज में बाढ़ से 36 हजार विद्युत उपभोक्ता प्रभावित, करोड़ों के राजस्व का नुकसान - साहिबगंज में विद्युत विभाग

साहिबगंज में बाढ़ के चलते गंगा का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है, जिससे कई इलाकों में बिजली बाधित है. बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस आपदा से राजस्व वसूली में करोड़ों का नुकसान हो रहा है.

36 thousand electricity consumers affected by flood in sahibganj
साहिबगंज में बाढ़ से 36 हजार विद्युत उपभोक्ता प्रभावित, करोड़ों के राजस्व का नुकसान
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 4:11 PM IST

साहिबगंज: जिले में इन दिनों बाढ़ के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. 19 अगस्त को 28.90 मीटर तक पीक पर पहुंचने के बाद गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे गिरावट होनी शुरू हो चुकी है. यूं तो गंगा का जलस्तर रिहायशी इलाकों से नीचे उतर चुका है, फिर भी दियारा क्षेत्र जलमग्न है. सुरक्षा की नजर से शहर और गांव में बिजली बाधित कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में बोट में अस्पताल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बोट एंबुलेंस से कराया जा रहा इलाज

देखें पूरी खबर


अभी भी शहर के कई मोहल्ले और दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बिजली बाधित कर दी गई है. पानी घटने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के मुताबिक जिले में 36,000 उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं, जिसमें इस महीने विभाग को लगभग तीन करोड़ का नुकसान होने की आशंका है. बाढ़ का पानी ट्रांसफॉर्मर और बिजली के पोल के नीचे आने की वजह से करंट डिस्कनेक्ट कर दिया गया था. इसकी वजह से कारोबार पर भी असर पड़ा.

36 thousand electricity consumers affected by flood in sahibganj
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड

करोड़ों के राजस्व का नुकसान

उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल नहीं कर पाए, जिससे इस आपदा से राजस्व वसूली में करोड़ों का नुकसान हो रहा है. विद्युत विभाग के ईईई ने बताया कि इस महीने 5 करोड़ के आसपास राजस्व वसूली होने की संभावना है, जबकि हर महीने लगभग 7.5 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता था.

साहिबगंज: जिले में इन दिनों बाढ़ के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. 19 अगस्त को 28.90 मीटर तक पीक पर पहुंचने के बाद गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे गिरावट होनी शुरू हो चुकी है. यूं तो गंगा का जलस्तर रिहायशी इलाकों से नीचे उतर चुका है, फिर भी दियारा क्षेत्र जलमग्न है. सुरक्षा की नजर से शहर और गांव में बिजली बाधित कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में बोट में अस्पताल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बोट एंबुलेंस से कराया जा रहा इलाज

देखें पूरी खबर


अभी भी शहर के कई मोहल्ले और दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बिजली बाधित कर दी गई है. पानी घटने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के मुताबिक जिले में 36,000 उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं, जिसमें इस महीने विभाग को लगभग तीन करोड़ का नुकसान होने की आशंका है. बाढ़ का पानी ट्रांसफॉर्मर और बिजली के पोल के नीचे आने की वजह से करंट डिस्कनेक्ट कर दिया गया था. इसकी वजह से कारोबार पर भी असर पड़ा.

36 thousand electricity consumers affected by flood in sahibganj
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड

करोड़ों के राजस्व का नुकसान

उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल नहीं कर पाए, जिससे इस आपदा से राजस्व वसूली में करोड़ों का नुकसान हो रहा है. विद्युत विभाग के ईईई ने बताया कि इस महीने 5 करोड़ के आसपास राजस्व वसूली होने की संभावना है, जबकि हर महीने लगभग 7.5 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.