साहिबगंज: जिले में कोरोना का मामल लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 23 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 83 पहुंच गई है. वहीं 23 कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में 16 पुरुष और 7 महिला शामिल है.
23 कोरोना संक्रमित मरीज
जिले में बुधवार को 23 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी होने से जिला प्रशासन परेशान है, क्योंकि एक दिन में अभी तक का यह सबसे अधिक पॉजिटिव रिपोर्ट पाया गया है.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली
कोरोना पॉजिटिव मरीज
कोरोना संक्रणित मरीजों में 16 पुरुष और 7 महिला है. इनमें जिला साहिबगंज सदर से 12, राजमहल एयर बरहरवा से 3-3, बरहेट से 4 और पतना से एक व्यक्ति की पुष्टि हुई है.
कोरोना एक्टिव केस की संख्या हुई 83
उपायुक्त ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में अभी तक 112 कोरोना के मामले सामने आ चुके है, जिसमे से 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके है. वहीं दो कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और वर्तमान समय में कोरोना के कुल 83 एक्टिव केस है. वहीं जिले में एक दिन में सबसे अधिक 23 कोरोना मरीज का मामला प्रकाश में आया है.