ETV Bharat / state

साहिबगंज: हिरासत से पुलिस की जीप लेकर 2 अपराधी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - साहिबगंज में हत्याकांड का उद्भेदन

2 accused absconding from police custody in Sahibganj
साहिबगंज में अपराधी फरार
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 10:39 PM IST

21:14 December 07

पुलिस हिरासत से हत्या के दो आरोपी फरार

देखिए पूरी खबर

साहिबगंज: जेल जाने से पहले दो अपराधी पुलिस जीप लेकर फरार हो गए. पुलिस न्यायलय में प्रस्तुत कर पेपर तैयार कर रही थी, इस बीच मौका देखकर ड्राइवर को धक्का मार जीप लेकर फरार हो गए. आज ही एसपी ने इन दोनों की गिफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें ये खुलासा किया गया था कि ये लोग हत्या के आरोपी है. कोर्ट में पेशी और फिर जेल भेजने के दौरान दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर उनकी ही जीप लेकर फरार हो गए.

ये भी पढे़ं: कृषि कानून के विरोध के नाम पर कांग्रेस कर रही राजनीति, किसानों के हित में है कानून: संजय सेठ

बता दें कि रांगा थाना अंतर्गत गुमानी नदी में बीते 9 नवंबर को एक लाश मिली थी. गठित पुलिस टीम ने लाश की पहचान दुमका जिला के झकसु मंडल के रूप में की. इस कांड में चार लोग शामिल थे, जिसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसको लेकर सोमवार को एसपी ने पिसी कर कांड का उद्भेदन किया और बताया कि साले ने अपने सहयोगी के साथ अपने जीजा की ही हत्या कर लाश को ठिकाना लगाया था. 

21:14 December 07

पुलिस हिरासत से हत्या के दो आरोपी फरार

देखिए पूरी खबर

साहिबगंज: जेल जाने से पहले दो अपराधी पुलिस जीप लेकर फरार हो गए. पुलिस न्यायलय में प्रस्तुत कर पेपर तैयार कर रही थी, इस बीच मौका देखकर ड्राइवर को धक्का मार जीप लेकर फरार हो गए. आज ही एसपी ने इन दोनों की गिफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें ये खुलासा किया गया था कि ये लोग हत्या के आरोपी है. कोर्ट में पेशी और फिर जेल भेजने के दौरान दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर उनकी ही जीप लेकर फरार हो गए.

ये भी पढे़ं: कृषि कानून के विरोध के नाम पर कांग्रेस कर रही राजनीति, किसानों के हित में है कानून: संजय सेठ

बता दें कि रांगा थाना अंतर्गत गुमानी नदी में बीते 9 नवंबर को एक लाश मिली थी. गठित पुलिस टीम ने लाश की पहचान दुमका जिला के झकसु मंडल के रूप में की. इस कांड में चार लोग शामिल थे, जिसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसको लेकर सोमवार को एसपी ने पिसी कर कांड का उद्भेदन किया और बताया कि साले ने अपने सहयोगी के साथ अपने जीजा की ही हत्या कर लाश को ठिकाना लगाया था. 

Last Updated : Dec 7, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.