साहिबगंज: जिले में आज देश भर से 153 प्रवासी मजदूर साहिबगंज पहुंचे. जिस दौरान सभी मजदूरों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में ठहराने के साथ-साथ भोजन कराया गया और उनकी थर्मल स्केैनर जांच हुई. रेड जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया और बाकी को होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया है.
पहुंच चुके थे भुखमरी की कगार पर
मजदूरों का कहना है कि काम अच्छा चल रहा था लेकिन लॉकडाउन की वजह से धीरे-धीरे सारी चीजें समाप्त हो गयी और भुखमरी की कगार पर वो पहुंच चुके थे, लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन की मदद से साहिबगंज सुरक्षित पहुचे है. यदि काम यहां मिलता है, तो दोबारा भूलकर नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें-दम तोड़ती नजर आ रही कोरोना वॉरियर्स आउटसोर्सिंग वर्कर की हिम्मत, 6 महीने से नहीं मिला वेतन
कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले कहना है कि महाराष्ट्र, तेलंगना ,राजस्थान, दिल्ली और यूपी से कुल 153 प्रवासी मजदूर साहिबगंज पहुंचे हैं. सभी लोगों को भोजन और नाश्ता करा दिया गया है. सभी मजदूरों की प्रारंभिक जांच किया जा रही है. रेड जोन से आने वाले मजदूर को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और बाकी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया जाएगा.