रांची: नामकुम टाटा रोड के समीप आसपास राजधानी से आने वाले रांची नगर निगम की कचरा का गाड़ी सड़क के आसपास में भारी मात्रा में रात में कचरा गिरा कर चला जाता है. इससे आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पिछले तीन-चार महीनों से शहर से आने वाले निगम की गाड़ियां चोरी छिपे नामकुम स्वर्णरेखा का नदी के आसपास के क्षेत्र में कचरा डंपिंग करने का काम कर रहे हैं, जिससे अब धीरे-धीरे गंदगी का अंबार लगते जा रहा है और महामारी फैलने की संभावना है.
कचरा फेंकना अब पड़ेगा महंगा
इसको लेकर स्थानीय लोग वार्ड पार्षद और कई युवा लोगों की तरफ से नामकुम क्षेत्र में बोर्ड और वोटिंग के माध्यम से कचरा नहीं फेंकने की चेतावनी दी. सुबह जिन जिन जगहों पर भारी मात्रा में कचरा का डंपिंग किया जाता था उन सभी जगहों पर हुडिंग के माध्यम से सभी युवाओं ने एक नई पहल की शुरुआत की. जहां इस बैनर पर कचरा फेंकने वाले को चेतावनी देते हुए लिखा गया है, कचरा फेंकना अब महंगा पड़ेगा. वहीं पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई करने की भी बात लिखी गई है. लगभग 50 जगहों पर बैनर लगाकर युवाओं की तरफ ले लोगों में यह संदेश दिया गया है. सुबह से ही सभी लोगों की तरफ से बढ़ते कचरा के अंबार को देखते हुए यह एक नई पहल की शुरुआत की गई है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
बनाया गया कचरे का डंपिंग यार्ड
रांची नगर निगम की तरफ से शहर से 10 किलोमीटर दूर झिरी गांव में कचरे की डंपिंग का यार्ड बनाया गया है, जबकि निगम के ठेकेदार शहर से कचरा उठाकर आसपास के खाली जगहों में बेवजह रात में डंपिंग कर निकल जाते हैं. इससे शहर तो साफ हो जाता है लेकिन आसपास के लोग गंदगी का दिन प्रतिदिन शिकार होते चले जा रहे हैं.