ETV Bharat / state

हेमंत सरकार बेरोजगारों को भत्ता देने की बना रही योजना... लेकिन बेरोजगार मांगे रोजगार

झारखंड सरकार (Jharkhand Government) राज्य में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने की योजना बना रही है, लेकिन राज्य के युवा सरकार के इस लोकलुभावन योजना से अलग नौकरी की मांग कर रहे हैं. युवाओं और कई छात्र नेताओं को बेरोजगारी भत्ता भीख जैसा लगता है. ईटीवी भारत से युवाओं ने कहा कि झारखंड स्वाभिमान की धरती रही है, इसलिए युवाओं को नौकरी देकर सरकार उनका सम्मान बढ़ाए.

ETV Bharat
युवाओं की राय
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 2:15 AM IST

Updated : Jul 1, 2021, 7:33 AM IST

रांची: देश में बेरोजगारी पहले से ही अधिक है. इस कोरोना काल में भी लाखों लोगों की नौकरी चली गई, जिसके कारण बेरोजगारी काफी बढ़ी है. ऐसे में झारखंड सरकार राज्य में बेरोजगारों को एक साल में पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने की योजना पर काम कर रही है. वहीं युवा वर्ग सरकार के इस लोकलुभावन योजना से अलग नौकरी की मांग कर रहा है, ताकि वह अपनी मेहनत से सम्मान के साथ परिवार की आजीविका चला सकें.


इसे भी पढे़ं: फाइलों में उलझी है प्रशिक्षित बेरोजगारों के भत्ते की योजना, कब मिलेगा लाभ?


राज्य के युवाओं को भीख जैसा लगता है बेरोजगारी भत्ता
राजधानी के युवाओं और कई छात्र नेताओं को बेरोजगारी भत्ता भीख जैसा लगता है. मनोज, इमाम, पवन और सुरेंद्र जैसे बड़ी संख्या में युवा ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि बेरोजगारी भत्ता देकर सरकार उन्हें नालायक बना देगी. इन युवाओं को लगता है कि, जब तक वो युवा रहेंगे तब तक बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन बाद में किसी काम के नहीं रहेंगे. ईटीवी भारत से युवाओं ने कहा कि झारखंड स्वाभिमान की धरती रही है, इसलिए युवाओं को नौकरी देकर सरकार उनका सम्मान बढ़ाए.

देखें पूरी खबर



युवा क्यों मांग रहे हैं नौकरी

हेमंत सोरेन की सरकार ने सत्ता में आने से पहले 05 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. राज्य में सृजित पदों में आधे से अधिक पद खाली हैं. ऐसे में राज्य के युवाओं की मांग बेरोजगारी भत्ता नहीं, बल्कि नौकरी देने की है. राज्य में सरकारी विभागों में सृजित करीब 5 लाख 25 हजार पदों में से 3 लाख 30 हजार के करीब पद खाली हैं. राज्य में एक-एक कर्मचारी और अधिकारी के जिम्मे कई पदों की जिम्मेवारी है, जिसके कारण उनपर काफी बोझ है और वो बेहतर तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं. इससे राज्य का विकास भी तेजी से नहीं हो पा रहा है.

इसे भी पढे़ं: युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का हेमंत सरकार का फैसला फाइलों में सिमटा, 8 लाख से अधिक युवाओं ने कराया निबंधन

कई विभागों में पद खाली

झारखंड में सिर्फ स्कूली शिक्षा में 01 लाख 96 हजार, स्वास्थ्य में 35 हजार 03 सौ, विधि में 04 हजार से अधिक पद खाली हैं. वहीं कृषि पशुपालन विभाग में भी 35 हजार के करीब पद खाली हैं. बेरोजगारी भत्ता लोकलुभावन राजनीति के हिसाब से एक लोकप्रिय योजना भले ही साबित हो सकती है, लेकिन युवा पीढ़ी को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाते, तो बेहतर होता, ताकि युवा वर्ग स्वावलंबी बनकर खुद और अपने परिवार का जीवन सुधार सकें.

रांची: देश में बेरोजगारी पहले से ही अधिक है. इस कोरोना काल में भी लाखों लोगों की नौकरी चली गई, जिसके कारण बेरोजगारी काफी बढ़ी है. ऐसे में झारखंड सरकार राज्य में बेरोजगारों को एक साल में पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने की योजना पर काम कर रही है. वहीं युवा वर्ग सरकार के इस लोकलुभावन योजना से अलग नौकरी की मांग कर रहा है, ताकि वह अपनी मेहनत से सम्मान के साथ परिवार की आजीविका चला सकें.


इसे भी पढे़ं: फाइलों में उलझी है प्रशिक्षित बेरोजगारों के भत्ते की योजना, कब मिलेगा लाभ?


राज्य के युवाओं को भीख जैसा लगता है बेरोजगारी भत्ता
राजधानी के युवाओं और कई छात्र नेताओं को बेरोजगारी भत्ता भीख जैसा लगता है. मनोज, इमाम, पवन और सुरेंद्र जैसे बड़ी संख्या में युवा ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि बेरोजगारी भत्ता देकर सरकार उन्हें नालायक बना देगी. इन युवाओं को लगता है कि, जब तक वो युवा रहेंगे तब तक बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन बाद में किसी काम के नहीं रहेंगे. ईटीवी भारत से युवाओं ने कहा कि झारखंड स्वाभिमान की धरती रही है, इसलिए युवाओं को नौकरी देकर सरकार उनका सम्मान बढ़ाए.

देखें पूरी खबर



युवा क्यों मांग रहे हैं नौकरी

हेमंत सोरेन की सरकार ने सत्ता में आने से पहले 05 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. राज्य में सृजित पदों में आधे से अधिक पद खाली हैं. ऐसे में राज्य के युवाओं की मांग बेरोजगारी भत्ता नहीं, बल्कि नौकरी देने की है. राज्य में सरकारी विभागों में सृजित करीब 5 लाख 25 हजार पदों में से 3 लाख 30 हजार के करीब पद खाली हैं. राज्य में एक-एक कर्मचारी और अधिकारी के जिम्मे कई पदों की जिम्मेवारी है, जिसके कारण उनपर काफी बोझ है और वो बेहतर तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं. इससे राज्य का विकास भी तेजी से नहीं हो पा रहा है.

इसे भी पढे़ं: युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का हेमंत सरकार का फैसला फाइलों में सिमटा, 8 लाख से अधिक युवाओं ने कराया निबंधन

कई विभागों में पद खाली

झारखंड में सिर्फ स्कूली शिक्षा में 01 लाख 96 हजार, स्वास्थ्य में 35 हजार 03 सौ, विधि में 04 हजार से अधिक पद खाली हैं. वहीं कृषि पशुपालन विभाग में भी 35 हजार के करीब पद खाली हैं. बेरोजगारी भत्ता लोकलुभावन राजनीति के हिसाब से एक लोकप्रिय योजना भले ही साबित हो सकती है, लेकिन युवा पीढ़ी को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाते, तो बेहतर होता, ताकि युवा वर्ग स्वावलंबी बनकर खुद और अपने परिवार का जीवन सुधार सकें.

Last Updated : Jul 1, 2021, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.