रांचीः राजधानी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखर टोली स्थित एक निर्माणाधीन घर की छत से गिरने से घायल हुए युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम अदनान बताया जा रहा है. अदनान के घायल होने पर उसके परिजनों ने जानलेवा हमला के आरोप में गौस नगर निवासी अरमान और इमरान के खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन मणि टोला निवासी अदनान की मौत पर अब आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को मनीटोला निवासी अदनान को दोनों आरोपियों ने घर पर बुलाया. नशे के नाम पर दोनों आरोपी अदनान को अपने साथ पोखरटोली ले गए, जहां एक मकान में तीनों ने बैठकर नशा भी किया.
इसके बाद आरोपियों ने मारपीट कर अदनान को छत से नीचे धकेल दिया. इसके बाद एक आरोपी ने उसके पिता को फोन कर यह बताया कि अदनान छत से गिर गया है और घायल है. आनन-फानन में पिता और अन्य परिजन अदनान को लेकर रिम्स पहुंचे. इलाज के दौरान 22 अगस्त को अदनान की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः रांचीः पिस्टल की नोक पर मेडिका हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट से लूट, कार लेकर फरार
इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ अदनान के पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में मो. अरमान व मो. इमरान शामिल हैं. दोनों डोरंडा मनीटोला के रहने वाले हैं.
मजदूर ने की आत्महत्या
रांची के सुखदेव नगर थाना इलाके में रहने वाले मजदूर संजीत कुमार ने शनिवार की सुबह फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली.
संजीत की पत्नी के बयान पर यूडी का मामला दर्ज हुआ है. पत्नी ने पुलिस को बयान दिया कि शनिवार की सुबह उठी तो देखा कि संजीव फंदे पर झूल रहा है.
फंदा काटकर आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. संजीत मजदूरी का काम करता है. पिछले कई दिनों से उसे काम नहीं मिल पा रहा था. इस वजह से घर का राशन-पानी भी ठीक से नहीं चल रहा था.
आर्थिक तंगी में आने की वजह से संजीत ने खुदकुशी कर ली. पत्नी ने बताया कि संजीत प्रतिदिन सुबह में काम के लिए घर से निकलते थे, लेकिन काम नहीं मिलता था और वह वापस घर लौट आते थे.