ETV Bharat / state

रांची: इंडियन यूथ कांग्रेस 9 अगस्त से चलाएगी 'रोजगार दो' अभियान, नारा करेगी बुलंद - रोजगार दो अभियान की शुरुआत

रांची में इंडियन यूथ कांग्रेस 9 अगस्त से केंद्र सरकार के खिलाफ 'रोजगार दो' अभियान चलाएगी. इस अभितान के तहत युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर जिला स्तर तहसील और ग्राम स्तर तक 'रोजगार दो' का नारा बुलंद किया जाएगा.

ranchi news
यूथ कांग्रेस 9 अगस्त से चलाएगी रोजगार दो अभियान
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:01 PM IST

रांची: इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में पूरे देश में युवाओं के लिए 9 अगस्त से 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सबसे जरूरी मुद्दे रोजगार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर जिला स्तर तहसील और ग्राम स्तर तक 'रोजगार दो' का नारा बुलंद करना है. ताकि बढ़ती बेरोजगारी से बेखबर केंद्र सरकार को जगाया जा सके.

30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि भारत में वर्तमान में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. यह अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार इस पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आए. लेकिन इसके उलट कोविड-19 के महामारी काल के कारण 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई. इसलिए युवा कांग्रेस जिला और विधानसभा स्तर पर लगातार आंदोलन करेगी.

झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस
वहीं, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा है कि केंद्र सरकार रेलवे की निजीकरण और सरकारी कंपनियों को बेचकर युवाओं के रोजगार के अवसर लगातार छीन रही है. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग लाखों सरकारी पद खाली हैं, जिन्हें भरने की बजाय नौकरी छीनने के फैसले लिए जा रहे हैं. हाल ही में रेलवे ने 50 प्रतिशत पदों को सरेंडर कर दिया है. अब इन पदों पर भर्ती नहीं की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-रांची: बोकारो के होमगार्ड डीएसपी पर पैसे मांगने का आरोप, DGP ने दिए जांच का आदेश


'रोजगार दो' अभियान
'रोजगार दो' अभियान को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उज्जवल प्रकाश तिवारी ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया और बिना सोचे समझे लॉकडाउन जैसे फैसले से मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है. उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव में धरना देंगे, बेरोजगार युवाओं की मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही इस दौरान सोशल मीडिया में बेरोजगार हो चुके युवाओं के वीडियो भी चलाए जाएंगे. ताकि केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों को देश की जनता के सामने उजागर किया जा सके.

रांची: इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में पूरे देश में युवाओं के लिए 9 अगस्त से 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सबसे जरूरी मुद्दे रोजगार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर जिला स्तर तहसील और ग्राम स्तर तक 'रोजगार दो' का नारा बुलंद करना है. ताकि बढ़ती बेरोजगारी से बेखबर केंद्र सरकार को जगाया जा सके.

30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि भारत में वर्तमान में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. यह अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार इस पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आए. लेकिन इसके उलट कोविड-19 के महामारी काल के कारण 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई. इसलिए युवा कांग्रेस जिला और विधानसभा स्तर पर लगातार आंदोलन करेगी.

झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस
वहीं, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा है कि केंद्र सरकार रेलवे की निजीकरण और सरकारी कंपनियों को बेचकर युवाओं के रोजगार के अवसर लगातार छीन रही है. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग लाखों सरकारी पद खाली हैं, जिन्हें भरने की बजाय नौकरी छीनने के फैसले लिए जा रहे हैं. हाल ही में रेलवे ने 50 प्रतिशत पदों को सरेंडर कर दिया है. अब इन पदों पर भर्ती नहीं की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-रांची: बोकारो के होमगार्ड डीएसपी पर पैसे मांगने का आरोप, DGP ने दिए जांच का आदेश


'रोजगार दो' अभियान
'रोजगार दो' अभियान को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उज्जवल प्रकाश तिवारी ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया और बिना सोचे समझे लॉकडाउन जैसे फैसले से मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है. उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव में धरना देंगे, बेरोजगार युवाओं की मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही इस दौरान सोशल मीडिया में बेरोजगार हो चुके युवाओं के वीडियो भी चलाए जाएंगे. ताकि केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों को देश की जनता के सामने उजागर किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.