रांची: टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पड़ोसियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से युवक तनाव में रह रहा था. वहीं, शहर के चुटिया स्थित बहू बाजार से पुलिस ने एक लावारिस शव बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार टाटिसिल्वे थाना क्षेत्र में किराये के घर में रह रहे एक युवक ने रविवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवक कुछ दिनों से काफी तनाव में था. इधर घटना की सूचना पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद टाटीसिल्वे थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश करना शुरू कर दी है. आसपास के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान युवक का काम छूट गया था और वह बेरोजगार हो गया था. जिसकी वजह से वह अक्सर तनाव में रहता था. उस युवक ने अपना रूम का किराया भी पिछले कई महीनों से नहीं दिया था. बता दें कि लोहरदगा जिले में भी रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.
चुटिया से लावारिस शव बरामद
चुटिया थाना क्षेत्र के बहू बाजार स्थित रिलायंस फ्रेश के पास रविवार को एक मृत व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. स्थानीय लोगों से पता चला कि उक्त युवक लावारिस है और रोज शराब के नशे में धुत रहता था. जिसकी वजह से इसकी जान चली गई होगी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है. वहीं, मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- नई शिक्षा नीति का लक्ष्य शिक्षा को जीवन में योग्य बनाना है : मोदी
लॉकडाउन में बढ़े आत्महत्या के मामले
कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कई आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. कुछ वारदात ने झकझोर कर रखा दिया और वहीं, कुछ की वजहें सामने नहीं आयी हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरे झारखंड समेत पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से उपजे तनाव के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर लिया. झारखंड में आत्महत्या के आंकड़ों में काफी वृद्धि हुई है. पिछले कुछ दिनों से रांची समेत झारखंड के कई जिलों से लगातार आत्महत्या की मामले सामने आ रहे हैं. रांची में पिछले एक सप्ताह में कई ऐसी आत्महत्या के कारणों का पता चला है. जिसमें युवक-युवती ने तनाव में आकर अपनी जान दे दी.