ETV Bharat / state

Online Fraud in Ranchi: युवक ने ऑर्डर किया था मोबाइल, पैकेट में ये क्या दे 'दीया' - रांची न्यूज

रांची में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच गया. मामला डोरंडा थाना क्षेत्र का है. युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कर मोबाइल खरीदा था, लेकिन डिलीवरी दीये की हुई. गनीमत ये रही कि युवक ने कैश डिलीवरी का ऑपश्न सेलेक्ट किया था.

young man ordered mobile phone online but lamp was delivered In Ranchi
रांची में युवक ने ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर किया पहुंचा दीया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 2:19 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले एक युवक से साइबर अपराधियो ने ठगी को अंजाम देने की कोशिश की. युवक ने ऑनलाइन 25 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल मंगाया था, लेकिन जब मोबाइल पहुंचा तो मोबाइल के डब्बे में मोबाइल न होकर दीपावली के दिए थे.

ये भी पढ़ेंः Crime News Dumka: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, सिम कार्ड और टैब बरामद

क्या है पूरा मामलाः त्योहारों का सीजन शुरू होते हैं साइबर अपराधी अब गिफ्ट बदलकर ठगी का धंधा एक बार फिर से शुरू कर चुके हैं. आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण पर्व त्योहार हैं, जिनमें लोग एक दूसरे को जमकर गिफ्ट लेने और देने का काम करते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि हर कोई रांची के डोरंडा के रहने वाले तारिक अनवर की तरह किस्मत वाला नहीं होता.

दरअसल तारिक अनवर ने ऑनलाइन कमर्शियल कंपनी से एक महंगा मोबाइल खरीदा. मंगलवार को तारिक की दुकान पर डिलीवरी मैन डिलीवरी देने पहुंचा. चुकि तारिक ने ऑनलाइन कंपनी से कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन देकर मोबाइल मंगवाया था, इसलिए उसने डिलीवरी मैन को पैसे देने से पहले अपने मोबाइल को चेक करने का मन बनाया. मोबाइल का डब्बा खोलते ही वह चौंक गया, क्योंकि मोबाइल के डब्बे के अंदर मोबाइल नहीं था बल्कि चार दीये थे.

तारिक जब मोबाइल वाला डब्बा खोल रहा था उस दौरान उसकी दुकान के अंदर सीसीटीवी काम कर रहा था. इसलिए मोबाइल का डब्बा खोलने की सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मोबाइल की जगह दीया निकलने पर डिलीवरी मैन को इस संबंध में जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसे कोई जानकारी नहीं है. उसे कंपनी के द्वारा डिलीवर करने के लिए दिया गया था जो पूरी तरह से सील पैक है. अब मोबाइल के बदले दीया कैसे निकाला इसकी जांच कंपनी के द्वारा ही की जाएगी. डिलीवरी मैन के द्वारा काफी माफी मांगने के बाद उसे जाने दिया गया. हालांकि डिलीवरी मैन ने सबके सामने ही कंपनी में कंप्लेन भी दर्ज करवाया.

ऑनलाइन शिकायत दर्जः साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी से बचे तारिक अनवर ने ई-कॉमर्स कंपनी के साथ-साथ साइबर के कंप्लेंन नंबर को फोन करके भी शिकायत दर्ज करवाई है, ताकि अन्य लोग इस तरह की ठगी से बच सके.

सावधान रहेंः रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि चुकि ठगी नहीं हुई, इसलिए मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, लेकिन लोगों को त्यौहार के सीजन में सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे समय में कैश ऑन डिलीवरी बेहतर ऑप्शन है. किसी भी गिफ्ट को खोलने से पहले उसकी रिकॉर्डिंग जरूर करें, ताकि अगर कोई गलत समान आपको दिया जाए तो उसका सबूत आपके पास मौजूद रहे.

रांचीः राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले एक युवक से साइबर अपराधियो ने ठगी को अंजाम देने की कोशिश की. युवक ने ऑनलाइन 25 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल मंगाया था, लेकिन जब मोबाइल पहुंचा तो मोबाइल के डब्बे में मोबाइल न होकर दीपावली के दिए थे.

ये भी पढ़ेंः Crime News Dumka: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, सिम कार्ड और टैब बरामद

क्या है पूरा मामलाः त्योहारों का सीजन शुरू होते हैं साइबर अपराधी अब गिफ्ट बदलकर ठगी का धंधा एक बार फिर से शुरू कर चुके हैं. आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण पर्व त्योहार हैं, जिनमें लोग एक दूसरे को जमकर गिफ्ट लेने और देने का काम करते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि हर कोई रांची के डोरंडा के रहने वाले तारिक अनवर की तरह किस्मत वाला नहीं होता.

दरअसल तारिक अनवर ने ऑनलाइन कमर्शियल कंपनी से एक महंगा मोबाइल खरीदा. मंगलवार को तारिक की दुकान पर डिलीवरी मैन डिलीवरी देने पहुंचा. चुकि तारिक ने ऑनलाइन कंपनी से कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन देकर मोबाइल मंगवाया था, इसलिए उसने डिलीवरी मैन को पैसे देने से पहले अपने मोबाइल को चेक करने का मन बनाया. मोबाइल का डब्बा खोलते ही वह चौंक गया, क्योंकि मोबाइल के डब्बे के अंदर मोबाइल नहीं था बल्कि चार दीये थे.

तारिक जब मोबाइल वाला डब्बा खोल रहा था उस दौरान उसकी दुकान के अंदर सीसीटीवी काम कर रहा था. इसलिए मोबाइल का डब्बा खोलने की सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मोबाइल की जगह दीया निकलने पर डिलीवरी मैन को इस संबंध में जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसे कोई जानकारी नहीं है. उसे कंपनी के द्वारा डिलीवर करने के लिए दिया गया था जो पूरी तरह से सील पैक है. अब मोबाइल के बदले दीया कैसे निकाला इसकी जांच कंपनी के द्वारा ही की जाएगी. डिलीवरी मैन के द्वारा काफी माफी मांगने के बाद उसे जाने दिया गया. हालांकि डिलीवरी मैन ने सबके सामने ही कंपनी में कंप्लेन भी दर्ज करवाया.

ऑनलाइन शिकायत दर्जः साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी से बचे तारिक अनवर ने ई-कॉमर्स कंपनी के साथ-साथ साइबर के कंप्लेंन नंबर को फोन करके भी शिकायत दर्ज करवाई है, ताकि अन्य लोग इस तरह की ठगी से बच सके.

सावधान रहेंः रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि चुकि ठगी नहीं हुई, इसलिए मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, लेकिन लोगों को त्यौहार के सीजन में सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे समय में कैश ऑन डिलीवरी बेहतर ऑप्शन है. किसी भी गिफ्ट को खोलने से पहले उसकी रिकॉर्डिंग जरूर करें, ताकि अगर कोई गलत समान आपको दिया जाए तो उसका सबूत आपके पास मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.