रांची: शनिवार को भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले पूरे देशवासियों के साथ-साथ राजधानी रांची के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से ही अपने काम निपटाने में जुट गए हैं ताकि आराम से भारत-पाकिस्तान के मैच का आनंद ले सकें.
वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी: मैच शुरू होने से पहले राजधानी के लोगों ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच सिर्फ मैच नहीं होता बल्कि दो देशों के बीच आन बान शान की बात होती है. राजधानी के डिस्ट्रिक्ट लेवल के खिलाड़ी राजन बताते हैं कि वर्ल्ड कप में सात बार भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ है और सातों बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है.
400 रन भी आसानी से कर सकते चेज: मैदान में पसीना बहा रहे युवा खिलाड़ी नीतीश लकड़ा बताते हैं कि भारत के पास फिलहाल ऐसे खिलाड़ी हैं जो दुनिया के किसी भी बॉलर की धज्जियां उड़ा सकते हैं. राजधानी के स्थानीय दुर्गा महतो बताते हैं कि भारत के बैटिंग ऑर्डर की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो 300 से 400 रन के टारगेट को भी आसानी से चेज कर सकते हैं.
भारत जीत को लेकर आश्वस्त: रांची में दुकान चला रहे दुकानदार कारे लाल बताते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच हो रहा है. इस कारण भारत जीत को लेकर निश्चिंत हैं. कारे ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक के माध्यम से ताकत दिखाई थी. वैसे ही देश के खिलाड़ी पाकिस्तान को परास्त कर उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.
राजधानी के लोगों में दिख रहा उत्साह: भारत पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच को लेकर छात्रों में भी खासा उत्साह है. छात्र बिट्टू पांडेय ने बताया कि विराट कोहली पाकिस्तान के लिए सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. पूरे भारतवासियों को उम्मीद है कि विराट कोहली शतक बनाएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में किसकी जीत होती है. मैच से पहले पूरे देशवासियों के साथ-साथ राजधानी के लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.