रांचीः इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग (आईईटीई) सेंटर और साइबर पीस फाउंडेशन की ओर से साइबर सिक्युरिटी को लेकर विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सेंटर बनाया गया है. इस प्रशिक्षण सेंटर का उद्घाटन गुरुवार को ऑनलाइन किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डॉ राजेश पंत थे.
यह भी पढ़ेंःकैसे भरेगा बच्चों का पेट? मिड-डे-मील का खाद्यान्न घर-घर पहुंचाने की योजना इस साल भी फेल
कोरोना काल में बढ़ गया साइबर क्राइम
कोरोना संक्रमण के दौरान सब कुछ ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड में आ गया है. इस स्थिति में हैकिंग, साइबर स्टॉकिंग जैसे अपराध में बढ़ोतरी हो गई है. पिछले 12 महीनों में भारत में लगभग 59 फीसदी वयस्क साइबर अपराध का शिकार हुए हैं.
समारोह में शामिल विशेषज्ञों ने कहा कि समय की मांग है साइबर सुरक्षा पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए. युवाओं के कौशल बढ़ाने को लेकर आईईटीई रांची और साइबर पीस फाउंडेशन की सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में साइबर सिक्युरिटी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है.
इस अवसर पर सरला बिरला विवि के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक, आईआईटी रांची के निदेशक प्रो. विष्णु प्रिये, आईईटीई के चेयरमैन प्रो. जेके बकाल, सेट्स के कार्यकारी निदेशक डॉ शरथ, कैप्टन विनीत कुमार के साथ-साथ कई विशेषज्ञ उपस्थित थे.