रांची: देश भर में जहां पासपोर्ट के पुलिस वेरिफिकेशन का औसत 10 - 15 दिनों का है वहीं राजधानी रांची में इसका औसत 26 दिनों का है. जबकि पासपोर्ट के पुलिस वेरिफिकेशन के लिए 21 दिनों का समय दिया गया है. हालांकि इस समय को अब कम किया जा रहा है. 15 दिनों के भीतर ही पुलिस वेरिफिकेशन का समय दिया गया है. ताकि लोगों को कम परेशानी का सामना करना पड़े. इसे लेकर पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन (Workshop for police verification in passport organized in Ranchi) रांची पुलिस लाइन में किया गया.
यह भी पढ़ें: झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की आमसभा, अधिकारियों ने रखी मांग
पासपोर्ट विदेश जाने के लिए दिया गया वो दस्तावेज है, जिसमें सरकार के द्वारा किसी को विदेश जाने की परमिशन दी जाती है. वर्तमान समय में काफी संख्या में लोग एक देश से दूसरे देश में जाते हैं. जिस कारण काफी संख्या में पासपोर्ट बनवाने से लेकर लोग आवेदन देते हैं. सारी चीजें ऑनलाइन होने के कारण जहां अब आवेदक को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती, लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन एक ऐसा प्रोसेस है जो मैन्युअल होता है और इसे देखते हुए इसमें 21 दिनों का समय दिया गया है. लेकिन इससे भी ज्यादा वक्त पासपोर्ट वेरिफिकेशन में लग रहा है जो चिंता का सबब है.
रांची पुलिस लाइन में वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें कार्य को कैसे आसान बनया जाए इस पर चर्चा की गई. जानकारी देते हुए पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारी बताते है कि राजधानी रांची में प्रतिदिन औसत 350 से 400 पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आता है. जो वर्तमान समय में उतना ज्यादा नहीं होने के बावजूद समय का ज्यादा लगना थोड़ा चिंता का सबब है. वहीं पासपोर्ट में तय समय सीमा से भी ज्यादा समय लगना एक चिंता का सबब है और उसे वरीय पुलिस अधिकारी भी मानते हैं जिसे देखते हुए ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है ताकि जो समस्याएं हैं उसे दूर किया जा सके.
बहरहाल पासपोर्ट के वेरिफिकेशन में आने की देरी की सबसे बड़ी वजह क्रिमिनल केसेज का पूरी तरह ऑनलाइन न होना भी है और कहीं न कहीं कंप्यूटर की कमी भी होना है. जिसे लेकर कार्य करने की जरूरत है और इसपर सरकार को ध्यान देना होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आम लोगों का पासपोर्ट 15 दिनों में वेरिफाई होता है कि नहीं.