रांची: राजधानी के हरमू मैदान में प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से कमल सखी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महिला मोर्चा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में करमा पूजा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को राखी बांधी.
प्रदेश की जो भी महिलाओं को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है, उन सभी महिलाओं ने राज्य के मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधकर अपना आभार व्यक्त किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कमल सखियों से राखी बंधवाने के बाद महिलाओं को संबोधन किया. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को बढ़ाने के बाद ही देश का उत्थान हो सकता है.
इसे भी पढ़ें:- कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनाव चिन्ह पर नहीं बोले नीतीश कुमार, फिलहाल तीर पर ही होगा प्रचार
मोदी सरकार की तारीफ
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति को लेकर विशेष ध्यान दिया है. इसीलिए केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने से पहले ही अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए तीन तलाक पर रोक लगा है. उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी महिलाओं के विकास को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कुछ भी नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना, घर घर शौचालय सहित कई योजनाओं का लाभ प्रदेश के महिलाओं को पहुंचाने का काम किया है.
मुख्यमंत्री कन्या योजना की तारीफ
वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि राज्य में बेटियों को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या योजना के अंतर्गत जन्म से लेकर उनकी शादी और पढ़ाई तक के लिए पैसा मुहैया करा रही है, जिससे निश्चित रूप से बेटियों के कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है.
महिला सशक्तिकरण पर जोर
वहीं, मौके पर मौजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि राज्य में आधी आबादी के साथ से ही बीजेपी विधासभा चुनाव 2019 में 65 प्लस के लक्ष्य को पार कर सकती है, इसीलिए महिला सशक्तिकरण और उन्हें हर सुविधा पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. बीजेपी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड की गरीबी पांच सालों में 70.9 प्रतिशत से घटकर 40.5 प्रतिशत हो गई है. इस समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, रांची की मेयर आशा लकरा, महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ पूरे राज्य से हजारों की संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधकर सरकार का आभार व्यक्त किया.