रांचीः राजधानी के खेलगांव क्षेत्र में महिलाओं से छेड़छाड़ के दो मामले सामने आए हैं. एक महिला के साथ घर में उसके किराएदार द्वारा छेड़छाड़ की गई, जबकि इसी क्षेत्र में नशे में धुत एक व्यक्ति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस दोनों मामलो में कार्रवाई कर रही है.
पहले मामले में पीड़ित महिला के अनुसार वह अपने घर में सोई हुई थी. देर रात बाथरूम के लिए बाहर निकली तो इसी दौरान उनके घर में ही रहने वाले किरायेदार मुकेश कुमार ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
महिला ने खेलगांव थाने में दिए गए आवेदन में लिखा है कि मुकेश कुमार द्वारा छेड़खानी किए जाने के बाद चिल्लाने लगी और उसका विरोध करने लगी, जिसके बाद मुकेश ने उसके साथ मारपीट की और इस दौरान ईट से प्रहार भी किया.
महिला के अनुसार मारपीट और चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसके पति उसके पास आए तो मुकेश ने उनके साथ भी मारपीट की. मुकेश ने अपने एक रिश्तेदार को भी वहां पर बुला लिया उसने भी उनके साथ मारपीट की.
हल्ला होने पर स्थानीय लोग जमा हो गए फिर लोगों ने मामले को सुलझाया ज्यादा जख्मी होने की वजह से मेरे पति बेहोश हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया.
आरोपी फरार
वहीं इस मामले को लेकर खेलगांव पुलिस जांच में जुट गई है. मारपीट के आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश
खेलगांव में ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. खेलगांव थाना क्षेत्र के महावीर नगर में एक छात्रा के साथ रात के नशे में एक व्यक्ति द्वारा गलत हरकत करने की कोशिश की गई.
यह भी पढ़ेंः धनबादः अवैध संबंध के चलते हत्या कर शव को किया दफन, पिता-पुत्र समेत 4 को भेजा जेल
छात्रा को बचाने आए उसके पिता पर भी आरोपी द्वारा हमला किया गया. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसके मकान मालिक द्वारा लॉकडाउन में जबरदस्ती घर खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था.
मना करने पर वह लगातार उनके साथ गलत व्यवहार कर रहे थे. लेकिन बुधवार को मकान मालिक ने शराब के नशे में नाबालिग बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की और उसके बचाव में जाने पर उनके साथ ही मारपीट की. नाबालिग छात्रा के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि मकान मालिक ने कहा है कि वह उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देंगे.