रांची: राजधानी रांची के बरियातू थाने में महिला दारोगा के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है. मारपीट की घटना बरियातू थाना परिसर में ही हुई है, जिसके बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कुछ है पूरा मामला: रांची के बरियातू थाने में पदस्थापित महिला एसआई एस मुर्मू की थाने में आए शिकायतकर्ताओं ने ही पिटाई कर घायल कर दिया. पूरी घटना को बरियातू थाने में अंजाम दिया गया. इस मामले में तीन आरोपियो के गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में रवींद्र पांडेय उसकी बहन ज्योति पांडेय और सुमित्रा पांडेय शामिल हैं. तीनों आरोपी लालपुर थाना क्षेत्र के वर्दवान कंपाउंड के रहने वाले हैं.
क्यों हुआ विवाद: जानकारी के अनुसार रेखा देवी अपने पुत्र और पुत्रियों के साथ शुक्रवार की दोपहर पारिवारिक विवाद की शिकायत करने के लिए बरियातू थाने पहुंची थी. उस वक्त थाने में ओडी अफसर के रूप में महिला एसआई एस मुर्मू मौजूद थीं. एसआई दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझा रही थी, इसी क्रम में आरोपी रवींद्र उग्र हो गया और महिला एसआई के साथ उलझ गया, मामला इतना बिगड़ा की गाली-गलौज शुरू हो गई.
विरोध करने पर रवींद्र और उसकी दोनों बहनें ज्योति और सुमित्रा एसआई के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट करने लगी. इसी क्रम में महिला एसआई के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं. हो-हल्ला सुनकर थाना में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी पहुंच और तीन आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं तीनों की मां रेखा देवी मौके से भाग निकली. मामले में एसआई के बयान पर तीनों के खिलाफ बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:
सिमडेगा में पत्थर माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, तीन जवान घायल
स्टोन माइंस में तोड़-फोड़ के बाद पलामू में पुलिस पर हमला, कई नेता और ग्रामीणों के खिलाफ FIR