रांची: जिले के रेल खंड जोन्हा स्टेशन के बीच पार्सल ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतिका पश्चिम बंगाल के झालदा प्रखंड अंतर्गत चौपट गांव की निवासी थी. जिसका नाम हेमलता देवी था. मामले की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था
जानकारी के अनुसार महिला रेलवे के पार्सल स्पेशल ट्रेन रांची से बंगाल की तरफ जा रही थी, तभी अचानक महिला ट्रेन के सामने आ गई. जिससे ट्रेन से धक्का लगा और वह लाइन पर ही गिर पड़ी, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. महिला के पति ने इसकी पहचान की. पति का नाम नरेश महतो बताया जा रहा है. फिलहाल, आरपीएफ ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. महिला के पति ने बताया कि उनका इलाज रांची कांके पागलखाना में चल रहा था. इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से यह घर से निकलकर रेल पटरी के तरफ अक्सर घूमा करती थी. जिसके कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी दुर्घटना में मौत हो गई.