रांचीः साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी को कोई न कोई झांसा देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अब तो साइबर अपराधी कंपनी के माध्यम से लोगों को कंपनी में निवेश कराने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे हैं. साइबर अपराधियों ने रांची के एक महिला से निवेश के नाम पर 1.58 लाख रुपये ठग लिए.
ये भी पढ़ेंः Ranchi Cyber Criminal: सावधान! इनकम टैक्स रिफंड को लेकर मैसेज भेज रहे साइबर अपराधी, जानें बचने के उपाय
क्या है पूरा मामलाः रांची के बरियातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से साइबर अपराधियों ने निवेश करने का झांसा देकर 1.58 लाख रुपए की ठगी कर ली. इस संबंध में महिला ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि साइबर ठगों ने उन्हें व्हाट्सएप पर छह जून को तीन वीडियो का लिंक भेजा और कहा कि इसको सब्सक्राइव करने पर उन्हें एक बड़ी राशि मिलेगी. वीडियो को सब्सक्राइव करने के बाद महिला को कुछ पैसे भी मिले.
इसके बाद ठगों ने उनसे ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर उनसे उनके बैंक के खाते की पूरी जानकारी ली और ठगों ने महिला को कुछ प्रोजेक्ट दिया. जिसे पूरा करने के बाद ठगों ने उन्हें कुछ और पैसे भी दिए. इसके बाद महिला को झांसा देकर करीब 31 हजार रुपए कंपनी में निवेश करवाया. जिसका बोनस भी कंपनी ने उन्हें दिया. इसके बाद ठगों ने एक लाख चार हजार रुपए और निवेश करवाया. इसके बाद महिला पर यह दबाव दिया कि वह पांच लाख रुपए और निवेश करेगी तो उसे 15 लाख रुपए मिलेंगे. तब महिला ने ठगों से निवेश की गई राशि को वापस करने का दबाव दिया. ठगों ने उनसे कहा कि जब तक वह राशि निवेश नहीं करेगी तब तक उन्हें पैसा नहीं दिया जाएगा. इसके बाद महिला सीधे बरियातू थाना पहुंचकर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. मामला दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.