रांची: राजधानी में अब भविष्य बताने का झांसा दे कर भी सरेआम ठगी को अंजाम दिया जाने लगा है. ताजा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर रोड का है. हवाई नगर में रहने वाली महिला मधु पांडेय से तथाकथित ठगों ने भविष्य बताने का झांसा देकर उनका मोबाइल और जेवरात ठग फरार हो गए. घटना गुरुवार की है. इस संबंध में मधु पांडेय में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
देखो दिख रहीं दुर्गा जी...और लेकर फरार हो गया पर्स: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दिन के साढे तीन बजे वह बिरसा चौक से दूध लाने के लिए घर से निकली थी. इसी क्रम में जब वह हवाई नगर रोड नंबर छह के पास पहुंची तो इसी दौरान दो लोग उनके पास पहुंचे और कहा कि वे हरिद्वार से आएं हैं. वे लोग भविष्य देखते हैं और अगर खराब समय आने वाला है तो उसके लिए पूजा कर उसे ठीक करते हैं.
ठगों ने कहा महिला से कहा कि आपके दो बच्चे हैं न. चुकी महिला के दो बच्चे ही हैं यह सुनते ही पीड़िता ठगों के झांसे में आ गई. इसी दौरान ठगों ने पीड़िता से शरीर में पहने जेवरात खोलकर पर्स में रखने की बात कही. कहा कि फिलहाल गहने पहनना आपके हित में नहीं है. इसलिए सड़क पर गहने पहनकर नहीं घूमना चाहिए.
पीड़िता उनकी बातों आकर सोने का चेन और कान का झुमका को पर्स में रख दिया. इसी बीच ठगों ने पीड़िता को मंदिर की तरफ दिखाकर कहा कि देखो दुर्गा जी दिखाई दे रहीं हैं. जैसे ही महिला मंदिर की तरफ देखा, उसी दौरान दोनों ठग महिला से पर्स झपट कर फरार हो गए. महिला उन्हें देखते ही रह गई और वे फरार हो गए.
महिला ने थाने में दर्ज करवाया मामला: ठगी का शिकार होने के बाद महिला सीधे रांची के जगन्नाथपुर थाना पहुंची और वहां अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. वहीं दूसरी तरफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ठगों की पहचान करने लिए पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है.
छुट्टी मनाने गया परिवार, नगदी समेत चार लाख के जेवरात ले उड़े चोर: वहीं, दूसरा मामला भी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया सिंह मोड़ का है. यहां एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने नगदी समेत चार लाख रुपए के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में अर्चना कुमारी ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अर्चना ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ 24 दिसंबर को ओड़िशा छुट्टी मनाने के लिए गई थी. गुरुवार को जब वह लौटी तो देखा कि उनके कमरे में रखा अलमीरा का ताला टूटा हुआ है, उसमें रखे सोने के नेकलेस, 16 पीस कान का जोड़ी, पांच पीस सोने की अंगुठी, दो पीस मंगटीका, दो पीस नथुनी, चांदी की मूर्ती के अलावा लैपटॉप और 35 हजार नगदी गायब था.
ये भी पढ़ें-
जीवन मुक्ति का भरोसा दिला वृद्ध महिला से खुलवाए जेवरात, 21 कदम चलाया, फिर ऐसे हुआ रफूचक्कर
रांची में एक मुर्गा 95 हजार का! भुगतान के बाद भी नहीं मिला चिकन, एफआईआर दर्ज
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एक साथ 500 लोगों को ठगा, लगाया 50 करोड़ का चूना