ETV Bharat / state

जंगली भालू के हमले से बच्चा जख्मी, ग्रामीणों के खदेड़ने पर तालाब में डूबने से भालू की मौत - नवा टोली गांव रांची

रांची के लापुंग में एक जगंली भालू भटक कर गांव में आ गया. भालू के हमले से एक 10 साल का बच्चा घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने भालू को खदेड़ा. जिससे वो तालाब में चला गया और वहीं डूबने से उसकी मौत हो गई.

RANCHI
भालू ने बच्चे को किया घायल
author img

By

Published : May 22, 2021, 2:16 PM IST

Updated : May 22, 2021, 6:37 PM IST

रांची: जिला के बेड़ो वन क्षेत्र अंर्गत लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव की नवाटोला में शनिवार सुबह लगभग 9:00 बजे एक जंगली भालू बस्ती में आ घुसा. इस दौरान भालू ने एक 10 साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने उसे खदेड़ा, इस दौरान भालू पास के तालाब के गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से भालू की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंचा शख्स रेलवे स्टेशन पर हुआ बेहोश, संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

ताबाल में डूबा भालू

गांव में घुसे भालू को ग्रामीणों ने खदेड़कर बाहर भगाने की कोशिश की. लेकिन भालू पास के तालाब में चला गया. भीड़ की वजह से वो गहरे पानी में चला गया. कुछ देर बाद पानी में डूबने से भालू की मौत हो गई. वन रक्षी सुभाष चंद्र प्रमाणिक और इंद्रजीत कुमार के पहुंचने के बाद गांव का एक युवक तालाब में प्रवेश कर भालू को ढूंढ कर तालाब से बाहर निकाला. वन कर्मी भालू का शव वन विभाग कार्यालय बेड़ो लेकर आए. जहां प्रखंड पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कर उसका बिसरा सुरक्षित रखा, जिसके बाद भालू को दफनाया जाएगा.

बच्चे को जगंली भालू ने किया घायल

बच्चों के परिजनों ने बताया कि अजय अपने घर से गाय, बकरी को बाहर निकाल रहा था. इसी दौरान भटकते हुए जंगली भालू आ पहुंचा. उसने अचानक अजय पर पीछे से हमला कर दिया और बुरी तरह से नाखून से नोचने लगा. डर से अजय के रोने पर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगली भालू को खदेड़ा.

ये भी पढ़े- पत्थर दिल औलाद...बेटियां बिलखकर कहती रहीं-मां को कोरोना नहीं है, शव के लिए बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला

भटक कर गांव आया भालू

जंगली भालू भागते हुए बगल के गांव नवा टोली की ओर भाग निकला. इसके बाद ग्रामीणों में जंगली भालू को घेरकर पकड़ लिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं घनी बस्ती में जंगली भालू के दिन में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जंगली भालू खाना या पानी की तलाश में जंगल की ओर से भटक कर बस्ती की तरफ आ गया है.

रांची: जिला के बेड़ो वन क्षेत्र अंर्गत लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव की नवाटोला में शनिवार सुबह लगभग 9:00 बजे एक जंगली भालू बस्ती में आ घुसा. इस दौरान भालू ने एक 10 साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने उसे खदेड़ा, इस दौरान भालू पास के तालाब के गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से भालू की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंचा शख्स रेलवे स्टेशन पर हुआ बेहोश, संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

ताबाल में डूबा भालू

गांव में घुसे भालू को ग्रामीणों ने खदेड़कर बाहर भगाने की कोशिश की. लेकिन भालू पास के तालाब में चला गया. भीड़ की वजह से वो गहरे पानी में चला गया. कुछ देर बाद पानी में डूबने से भालू की मौत हो गई. वन रक्षी सुभाष चंद्र प्रमाणिक और इंद्रजीत कुमार के पहुंचने के बाद गांव का एक युवक तालाब में प्रवेश कर भालू को ढूंढ कर तालाब से बाहर निकाला. वन कर्मी भालू का शव वन विभाग कार्यालय बेड़ो लेकर आए. जहां प्रखंड पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कर उसका बिसरा सुरक्षित रखा, जिसके बाद भालू को दफनाया जाएगा.

बच्चे को जगंली भालू ने किया घायल

बच्चों के परिजनों ने बताया कि अजय अपने घर से गाय, बकरी को बाहर निकाल रहा था. इसी दौरान भटकते हुए जंगली भालू आ पहुंचा. उसने अचानक अजय पर पीछे से हमला कर दिया और बुरी तरह से नाखून से नोचने लगा. डर से अजय के रोने पर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगली भालू को खदेड़ा.

ये भी पढ़े- पत्थर दिल औलाद...बेटियां बिलखकर कहती रहीं-मां को कोरोना नहीं है, शव के लिए बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला

भटक कर गांव आया भालू

जंगली भालू भागते हुए बगल के गांव नवा टोली की ओर भाग निकला. इसके बाद ग्रामीणों में जंगली भालू को घेरकर पकड़ लिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं घनी बस्ती में जंगली भालू के दिन में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जंगली भालू खाना या पानी की तलाश में जंगल की ओर से भटक कर बस्ती की तरफ आ गया है.

Last Updated : May 22, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.