ETV Bharat / state

रांचीः पूर्व गैंगस्टर की पत्नी ने युवक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया - बिहार में गैंगवार

बिहार में हुए गैंगवार में मारे गए एक गैंगस्टर की पत्नी ने बालूमाथ के युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. रांची के महिला थाने की पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

wife of ex gangester alleged to young boy for molestation
रांची महिला थाना
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 12:58 PM IST

रांचीः पिछले साल बिहार में हुए गैंगवार में मारे गए एक गैंगस्टर की पत्नी ने बालूमाथ के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने रांची के महिला थाने में लिखित शिकायत दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला

महिला थाने में दी गई शिकायत में गैंगस्टर की पत्नी ने बताया है कि एक दोस्त के बच्चे के जन्मदिन पर साल 2018 में अनुज जायसवाल नाम के एक युवक से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई , बीच-बीच मे उसका अनुज से मिलना भी होता था. इसी भी 3 मार्च 2019 को उसके पति की मृत्यु हो गई. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई. आरोप है कि इस दौरान अनुज ने उसके डिप्रेशन में जाने का फायदा उठाया और सहानुभूति जताते-जताते एक दिन उसने शादी का प्रस्ताव रखा पर उसने इंकार कर दिया. उसने कहा कि उसके तीन बच्चे हैं और वह उनके लिए ही जीना चाहती है पर अनुज मदद करते रहा. धीरे-धीरे झांसे में ले लिया. इस बीच अनुज ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया.

ये भी पढ़ें-रांची पुलिस बना रही अपराधियों की नई कुंडली, चेन स्नैचर से लेकर गैंगस्टर तक होंगे शामिल

गहने हड़पने का आरोप

पीड़िता का आरोप है बाद में जब भी उसने शादी की बात की, वह टालमटोल करता रहा. बेरोजगारी का बहाना बनाने लगा. महिला का आरोप है कि उसने उसके गहने ठग लिए. आरोप है कि पीड़िता ने अपनी कार बेच कर 5 लाख रुपये दिए ताकि वह कोई बिजनेस कर सके. इस पैसे से अनुज ने एक ट्रक खरीदा और उसने बिजनेस शुरू कर दिया पर शादी से मुकर गया.

कार्रवाई की मांग

पीड़िता ने रांची महिला थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि अनुज एक साल से शादी के नाम पर उसका यौन शोषण कर रहा है. महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इधर पुलिस ने आरोपी अनुज जायसवाल को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

रांचीः पिछले साल बिहार में हुए गैंगवार में मारे गए एक गैंगस्टर की पत्नी ने बालूमाथ के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने रांची के महिला थाने में लिखित शिकायत दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला

महिला थाने में दी गई शिकायत में गैंगस्टर की पत्नी ने बताया है कि एक दोस्त के बच्चे के जन्मदिन पर साल 2018 में अनुज जायसवाल नाम के एक युवक से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई , बीच-बीच मे उसका अनुज से मिलना भी होता था. इसी भी 3 मार्च 2019 को उसके पति की मृत्यु हो गई. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई. आरोप है कि इस दौरान अनुज ने उसके डिप्रेशन में जाने का फायदा उठाया और सहानुभूति जताते-जताते एक दिन उसने शादी का प्रस्ताव रखा पर उसने इंकार कर दिया. उसने कहा कि उसके तीन बच्चे हैं और वह उनके लिए ही जीना चाहती है पर अनुज मदद करते रहा. धीरे-धीरे झांसे में ले लिया. इस बीच अनुज ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया.

ये भी पढ़ें-रांची पुलिस बना रही अपराधियों की नई कुंडली, चेन स्नैचर से लेकर गैंगस्टर तक होंगे शामिल

गहने हड़पने का आरोप

पीड़िता का आरोप है बाद में जब भी उसने शादी की बात की, वह टालमटोल करता रहा. बेरोजगारी का बहाना बनाने लगा. महिला का आरोप है कि उसने उसके गहने ठग लिए. आरोप है कि पीड़िता ने अपनी कार बेच कर 5 लाख रुपये दिए ताकि वह कोई बिजनेस कर सके. इस पैसे से अनुज ने एक ट्रक खरीदा और उसने बिजनेस शुरू कर दिया पर शादी से मुकर गया.

कार्रवाई की मांग

पीड़िता ने रांची महिला थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि अनुज एक साल से शादी के नाम पर उसका यौन शोषण कर रहा है. महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इधर पुलिस ने आरोपी अनुज जायसवाल को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.