ETV Bharat / state

झारखंड में सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान की हुई शुरुआत, मोहल्ला और वार्डों में गूंजने लगी आवाज - उपस्थिति बढ़ाओ अभियान

Increase attendance. झारखंड में आज से एक महा अभियान की शुरुआत हुई है. इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना है. अभियान का नाम है सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ. अभियान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Whistle blowing increase attendance campaign started in Jharkhand
Whistle blowing increase attendance campaign started in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 1:03 PM IST

रांची में सीटी बजाओ अभियान

रांची: झारखंड के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ महा अभियान की शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है. पूरे राज्य के साथ-साथ राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के बीच सीटी का वितरण किया गया है.

11 जनवरी की सुबह से ही विभिन्न मोहल्ला और वार्डों में सीटी की आवाज गूंजने लगी. छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में सीटी लेकर अपने साथियों को स्कूल के लिए बुलाते नजर आए. इस अभियान को सफल बनाने के लिए रांची के उपायुक्त के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही दे दिए गए थे. एक दिन पहले ही प्रत्येक स्कूलों में दस-दस सीटी जिला प्रशासन की तरफ से मुहैया कर दिए गए थे.

जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तरफ से स्कूल के शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ताकि स्कूल में पढ़ने वाला प्रत्येक बच्चा उपस्थित हो सके. सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान को पूर्ण सफल बनाने के लिए सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र छात्राएं, अभिभावक एवं समाज के सभी लोग अनिवार्य रूप से भाग लेंगे.

गाड़ी गांव राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल भारद्वाज मिश्रा ने बताया कि इस अभियान में प्रबुद्धजन के साथ-साथ मुखिया, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य और आम नागरिकों को भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे से ही बच्चों को सीटी बजाने का दिशा निर्देश दिया गया है ताकि यदि कोई बच्चा अपने अभिभावक को यह बोल दे कि आज स्कूल बंद है तो वैसे बच्चों के अभिभावकों को सीटी की आवाज से यह पता चल सके कि उनका बच्चा स्कूल नहीं जाने का बहाना कर रहा है.

बता दें कि सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान को सिमडेगा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था. जिले में इसका सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पूरे राज्य में इस अभियान को सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया. गुरुवार से इस अभियान की शुरुआत होने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि सीटी बजाने से कहीं ना कहीं स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति ज्यादा देखने को मिल रही है. ज्यादा से ज्यादा बच्चों के स्कूल पहुंचने के बाद इस अभियान को और भी मजबूती के साथ चलाने का दिशा निर्देश शिक्षकों को दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में सीटी बजाओ अभियान, शिक्षकों और बच्चों में दिखा उत्साह, स्कूलों में बढ़ रही उपस्थिति

गिरिडीह के गांव की गलियों में गूंजी सीटियों की आवाज, बच्चों ने कहा- आओ स्कूल चले हम

सीटी बजाने से बढ़ेगी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, झारखंड सरकार के इस खास अभियान के बारे में जानिए

रांची में सीटी बजाओ अभियान

रांची: झारखंड के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ महा अभियान की शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है. पूरे राज्य के साथ-साथ राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के बीच सीटी का वितरण किया गया है.

11 जनवरी की सुबह से ही विभिन्न मोहल्ला और वार्डों में सीटी की आवाज गूंजने लगी. छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में सीटी लेकर अपने साथियों को स्कूल के लिए बुलाते नजर आए. इस अभियान को सफल बनाने के लिए रांची के उपायुक्त के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही दे दिए गए थे. एक दिन पहले ही प्रत्येक स्कूलों में दस-दस सीटी जिला प्रशासन की तरफ से मुहैया कर दिए गए थे.

जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तरफ से स्कूल के शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ताकि स्कूल में पढ़ने वाला प्रत्येक बच्चा उपस्थित हो सके. सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान को पूर्ण सफल बनाने के लिए सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र छात्राएं, अभिभावक एवं समाज के सभी लोग अनिवार्य रूप से भाग लेंगे.

गाड़ी गांव राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल भारद्वाज मिश्रा ने बताया कि इस अभियान में प्रबुद्धजन के साथ-साथ मुखिया, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य और आम नागरिकों को भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे से ही बच्चों को सीटी बजाने का दिशा निर्देश दिया गया है ताकि यदि कोई बच्चा अपने अभिभावक को यह बोल दे कि आज स्कूल बंद है तो वैसे बच्चों के अभिभावकों को सीटी की आवाज से यह पता चल सके कि उनका बच्चा स्कूल नहीं जाने का बहाना कर रहा है.

बता दें कि सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान को सिमडेगा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था. जिले में इसका सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पूरे राज्य में इस अभियान को सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया. गुरुवार से इस अभियान की शुरुआत होने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि सीटी बजाने से कहीं ना कहीं स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति ज्यादा देखने को मिल रही है. ज्यादा से ज्यादा बच्चों के स्कूल पहुंचने के बाद इस अभियान को और भी मजबूती के साथ चलाने का दिशा निर्देश शिक्षकों को दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में सीटी बजाओ अभियान, शिक्षकों और बच्चों में दिखा उत्साह, स्कूलों में बढ़ रही उपस्थिति

गिरिडीह के गांव की गलियों में गूंजी सीटियों की आवाज, बच्चों ने कहा- आओ स्कूल चले हम

सीटी बजाने से बढ़ेगी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, झारखंड सरकार के इस खास अभियान के बारे में जानिए

Last Updated : Jan 11, 2024, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.