रांचीः सर्दी का सितम जारी है. झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह-शाम घनघोर कोहरा छाया रह रहा है. मंगलवार को भी कमोबेश यही स्थिति बनी है. लेकिन राहत की खबर है कि आज दोपहर बाद मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दिन कल के मुकाबले न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि भी होने की संभावना है. लेकिन पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर यहां भी देखा जा सकता है. अभी राज्य के लोगों को सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सर्दी का सितम, जानिए कहां रहा सबसे सर्द दिन
बता दें कि रांची के तमाम इलाकों में सुबह धुंध छाई रही. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों ने दोपहर में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इससे एक दिन पहले सोमवार को रांची में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. अभी 24 जनवरी तक अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास ही रहने की संभावना है. इससे अभी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
पहाड़ों से आ रही हवा ढाएगी सितमः बीते दिन मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताया कि झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है, जिस वजह से आसमान में बादल छंटे हैं, लेकिन बादल छंटने से ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इधर पहाड़ों पर बर्फबारी होने का असर रांची समेत पूरे झारखंड पर दिख रहा है. पहाड़ों की ओर से आनेवाली सर्द हवाओं के चलते सर्दी कंपकंपी छुड़ा रही है.