रांचीः पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान 27.6℃ चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया तो वहीं सबसे कम तापमान 6.9℃ डाल्टेनगंज में दर्ज किया गया है. झारखंड में बदलते मौसम के कारण रांची वासियों को ठंड और परेशान कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः प्रशांत प्रभा की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादियों को लगा तगड़ा झटका, पुलिस को मिले संगठन के अहम राज
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 28 दिसंबर से झारखंड में एक बार फिर से मौसम करवट लेगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है. जिसके कारण अगले दो-तीन दिनों के बाद झारखंड में इसका असर देखने को मिलेगा. इससे ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी की वजह से आने वाली ठंडी हवा रांची के तापमान में गिरावट लाएगी. इसकी वजह से शीतलहर भी चलने की संभावना है. अगले दो-तीन दिनों तक आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. वहीं आंशिक बादल छाए रहने के भी आसार हैं.