रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. पिछले एक सप्ताह से बीच-बीच में हुई बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने पर एक बार फिर तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. झारखंड में कुछ जगहों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 17 से 21 मई तक राज्य के कुछ जिलों में गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के हुई है. इस दौरान तेज हवा भी चली है. रांची समेत जामताड़ा, धनबाद, रामगढ़, दुमका देवघर गिरिडीह जिले के कुछ बारिश की संभावना है. वहीं, जामताड़ा में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई है जिससे लोगों को राहत मिली है.
पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक वर्षा 37.2 मिमी मैथन धनबाद दर्ज की गई है. इसके अलावा झारखंड में उच्चतम तापमान 43.8 डिग्री डाल्टनगंज में रिकॉर्ड की गई जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज में दर्ज किया गया है. अन्य जिलों की बात करें तो रांची में अधिकतम तापमान 38.8, जमशेदपुर में 39.2, डाल्टनगंज 43.8, बोकारो 37.1, चाईबासा में 39.8, देवघर में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 26.9, जमशेदपुर में 28.4, डाल्टनगंज 30.7 बोकारो में 28.1, चाईबासा में 28.4 और देवघर में 28.1 रिकॉर्ड किया गया है.