रांची: प्रकृति का महापर्व सरहुल धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूजा के बाद शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार चिलचिलाती गर्मी के बीच शोभायात्रा निकाली जाएगी, क्योंकि लोगों को गर्मी से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान से राहत नहीं मिलेगी. इन दिनों अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री तक रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में जारी है गर्मी का प्रकोप, बाजार में बढ़ी कूलर, एसी की डिमांड
लू को लेकर अलर्ट जारी: पिछले कई दिनों से राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है और कई जिलो में लू चल रही है. जिसके कारण लोगों को अत्यधिक गर्मी का एहसास होने लगा है. फिलहाल राजधानी रांची वासियों को लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अत्यधिक गर्मी और लू से बचाव को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग की ओर से आज यानी 4 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा जिले में कहीं-कहीं पर लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं 5 अप्रैल को भी गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और गिरिडीह जिले में लू को लेकर संभावना जताई गई है. अप्रैल महीने में रांची का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान और 38 से 39 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. इस दरमियान लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कम संभावना है.