रांचीः झारखंड में छठ पूजा के दौरान आसमान में बादल छाए हुए रहेंगे, बारिश की संभावना मौसम विभाग जताई है. अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि बीते 24 घंटे में झारखंड का तापमान शुष्क रहा है. सबसे अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया और सबसे न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री बोकारो में रिकॉर्ड किया गया है.
इसे भी पढ़ें- हथियार के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश
आगामी दो दिन तक साइक्लोन का रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार मालदीप के आसपास साइक्लोन के बनने का आसार है, जिससे आज दिनभर राजधानी रांची में बादल छाए रहे साइक्लोन का असर अगले दो दिनों तक झारखंड में देखने को मिलेगा. जिसके तहत आसमान में बादल छाए रहेंगे. 20 नवंबर को बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 21 और 22 नवंबर को मौसम शुष्क ही रहेगा. 21 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. जिसके बाद ठंड बढ़ने के पूरे आसार हैं.